लिस्टिंग से पहले निवेशकों को डरा रहा Niva Bupa IPO का GMP, आखिरी दिन इतना मिला सब्सक्रिप्शन
निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस के IPO को निवेशकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है. जानिए रिटेल निवेशक, क्यूआईबी और एनआईआई ने इस IPO में कितनी रुचि दिखाई है...
दिल्ली बेस्ड निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के IPO को निवेशकों की ओर से सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन यानी 11 नवंबर को ठीक-ठाक प्रतिक्रिया मिली. पहले दिन IPO को 69 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया था और दूसरे दिन तक यह आंकड़ा 1.24 गुना हो गया था. सोमवार, 11 नवंबर को 5 बजे शाम तक इस IPO को 1.90 गुना सब्सक्राइब किया गया.
आईपीओ का डिटेल
Niva Bupa Health Insurance IPO का प्राइस बैंड 70 से 74 रुपये प्रति शेयर है. निवेशक कम से कम 200 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं और इसके बाद 200 के गुणक में निवेश किया जा सकता है. कंपनी इस IPO से कुल 2,200 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है, जिसमें से 800 करोड़ रुपये का फ्रेश शेयर सेल और 1,400 करोड़ रुपये का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) है.
इस IPO के लीड मैनेजर्स ICICI Securities, Morgan Stanley India, Kotak Mahindra Capital, Axis Capital, HDFC Bank और Motilal Oswal Investment Advisors हैं, जबकि Kfin Technologies इसका रजिस्ट्रार है. कंपनी के शेयर 14 नवंबर को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे.
किसने की कितनी बुकिंग?
BSE के डेटा के मुताबिक, रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व शेयरों का 2.88 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन हुआ जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बिडर्स (QIBs) के लिए यह आंकड़ा 2.17 गुना रहा. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) का हिस्सा 0.71 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ.
यह भी पढ़ें: क्या ACME Solar IPO में लगा है आपका पैसा? जल्द हो सकता है अलॉटमेंट, ऐसे चेक करें स्टेटस
ग्रे मार्केट में हलचल कम, GMP केवल 3 रुपये
निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस के लिए ग्रे मार्केट में ज्यादा हलचल नहीं दिखी. पहले दो दिनों में तो ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) नहीं दिखा, लेकिन वीकेंड में यह बढ़कर 3 रुपये हो गया. लेकिन सोमवार को 2.25 बजे तक वापस से जीएमपी शून्य पर अटक गया. इससे शेयर लिस्टिंग पर बड़े गेन की उम्मीद नहीं जताई जा रही है.