Niva Bupa IPO: दूसरे दिन मिला फुल सब्‍सक्रिप्‍शन, GMP कर रहा ये इशारे

Niva Bupa Health Insurance ने 7 नवंबर को अपना आईपीओ पेश किया था. आईपीओ के जरिये कंपनी 2,200 करोड़ रुपये जुटाएगी. जानें दूसरे दिन कंपनी को कितना मिला सब्सक्रिप्शन साथ ही किन कैटेगरी के निवेशकों ने लगाई सबसे ज्यादा बोली.

Niva Bupa IPO का कैसा रहा दूसरा दिन? Image Credit: @Tv9

इस महीने अब तक चार कंपनियों ने अपना इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) जारी किया है. उनमें से एक है प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी, Niva Bupa. कंपनी ने 2,200 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 7 नवंबर को IPO पेश किया था. आज यानी 8 नवंबर को आईपीओ का दूसरा दिन है.

कैसा रहा Niva Bupa Health Insurance के IPO का दूसरा दिन?

कंपनी का आईपीओ दोपहर 3:30 बजे तक फुली सब्सक्राइब हो चुका है. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 1.59 गुना सब्सक्राइब हो गया वहीं नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व 0.42 गुना हिस्सा सब्सक्राइब हो चुका है. इस दौड़ में रिटेल निवेशक भी आगे चल रहे हैं. खुदरा निवेशक के लिए रिजर्व हिस्सा भी 1.42 गुना भर चुका है. ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) की बात करें तो दूसरे दिन यह शून्‍य फीसदी है. GMP के ट्रेंड के अनुसार, निवा बुपा के शेयरों की फ्लैट लिस्टिंग हो सकती है.

किसने कितना किया सब्सक्राइब?

कैटेगरीसब्सक्रिप्शन%शेयर कोटाजमा रकम
एंकर10013,37,83,783990.000
क्यूआईबी1.598,91,89,1901,049.061
एनआईआई0.424,45,94,595139.268
बीएनआईआई0.522,97,29,730113.540
एसएनआईआई0.231,48,64,86525.728
रिटेल1.432,97,29,730313.850
कुल1.2416,35,13,5151,502.179

एंकर निवेशकों ने पहले ही मार ली बाजी

IPO से पहले ही एंकर निवेशकों के जरिये कंपनी ने 900 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. बचे IPO में 800 करोड़ रुपये के लिए नए इक्विटी शेयर जारी किए जा रहे हैं. इससे इतर प्रमोटर्स की ओर से 1,400 करोड़ रुपये के शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) है. ओएफएस में प्रमोटर्स के नाम पर बूपा सिंगापुर होल्डिंग्स पीटीई 350 करोड़ रुपये और ग्लोबल प्राइवेट इक्विटी फर्म ट्रू नॉर्थ के मालिकाना हक वाली फेटल टोन एलएलपी 1,050 करोड़ रुपये के शेयर बेच रहे हैं.

पैसों का क्या करेगी कंपनी?

IPO के जरिये जुटाए गए पैसों में से 800 करोड़ रुपये की मदद से कंपनी अपने कैपिटल बेस को बढ़ाएगी. कंपनी का कहना है कि इससे वो इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करके सॉल्वेंसी के स्तर को बरकरार रखेगी जिससे उसे मजबूत किया जा सके.

डिसक्‍लेमर: मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.