Niva Bupa IPO : पहले दिन कैसी रही सब्सक्रिप्शन और GMP की सेहत, एंकर इन्वेस्टर्स से क्या मिला?

Niva Bupa Health Insurance ने भारतीय बाजार से 2,200 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आईपीओ पेश किया है. गुरुवार को पहले दिन जीएमपी और सब्सक्रिप्शन का क्या हाल रहा और एंकर इन्वेस्टर्स से कितनी रकम मिली, आइए जानते हैं.

आईपीओ Image Credit: GettyImages

बूपा सिंगापुर होल्डिंग कंपनी की भारतीय सहायक Niva Bupa Health Insurance के आईपीओ में आज सब्सक्रिप्शन की शुरुआत हुई. आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 11 नवंबर तक खुला है. कंपनी को आईपीओ से 2,200 करोड़ रुपये जुटाने हैं. इसमें से 800 करोड़ रुपये के लिए 10.81 करोड़ फ्रेश शेयर इश्यू किए जाएंगे. जबकि, 1400 करोड़ रुपये जुटाने के लिए प्रमोटर्स के 18.92 करोड़ शेयरों को ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के लिए रखा गया है.

कैसा रहा जीएमपी का हाल

कंपनी ने 31 अक्टूबर को आईपीओ की टाइमलाइन का ऐलान किया. उस दिन से आज तक कंपनी के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में कोई उत्साह नहीं दिखा है. इसी वजह से ग्रे मार्केट प्राइस (जीएमपी) लगातार शून्य बना हुआ है. हालांकि, अच्छी खबर यह है कि फिलहाल यह नेगेटिव साइड में नहीं जा रहा है. ऐसे में अगर सब्सक्रिप्शन बढ़ता है, तो जीएमपी में पॉजिटिव एक्शन दिख सकता है.

किस कैटेगरी में कितना सब्सक्रिप्शन

पहले ही दिन Niva Bupa के आईपीओ को 69 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिल चुका है. एंकर इन्वेस्टर्स को छोड़कर सबसे ज्यादा 83 फीसदी सब्सक्रिप्शन क्युआईबी कैटेगरी मे मिला है. इसके बाद 76 फीसदी सब्सक्रिप्शन रिटेल कैटेगरी में हुआ है. 2,97,29,730 शेयर रिजर्व रखे गए हैं.

कैटेगरीसब्सक्रिप्शन%शेयर कोटाजमा रकम
एंकर10013,37,83,783990.000
क्यूआईबी838,91,89,190549.050
एनआईआई354,45,94,595115.045
बीएनआईआई472,97,29,730103.995
एसएनआईआई101,48,64,86511.050
रिटेल762,97,29,730167.181
कुल0.6916,35,13,5151,821.276

एंकर इन्वेस्टर को किस भाव मिले शेयर

कंपनी ने आईपीओ के तहत कुल 16,35,13,515 शेयर बिक्री के लिए रखे हैं. इनमें सबसे ज्यादा 13,37,83,783 शेयर एंकर इन्वेस्टर्स के लिए रखे गए हैं. एंकर इन्वेस्टर्स से कंपनी को 100% सब्सक्रिप्शन मिल चुका है, जिसके बदले कंपनी को 990 करोड़ रुपये मिले हैं. इस तरह देखा जाए, तो एंकर इन्वेस्टर्स को औसतन 7.40 रुपये के भाव से शेयर मिले हैं.

IPO से संबंधित ये खबरें भी पढ़ें

Swiggy IPO : दूसरे दिन कैसा रहा जीएमपी-सब्सक्रिप्शन का हाल, एंकर इन्वेस्टर को किस भाव मिले शेयर?
Niva Bupa Health Insurance IPO आज से खुला, बोली लगाने से पहले चेक कर लें GMP समेत ये जरूरी डिटेल्‍स

डिसक्‍लेमर: मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.