Niva Bupa का स्टॉक मार्केट में डेब्यू, IPO प्राइस से 6 फीसदी ऊपर लिस्ट हुए शेयर

निवा बुपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के आईपीओ को आखिरी दिन 1.80 गुना सब्सक्राइब किया गया था. इससे पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 990 करोड़ रुपये जुटाये थे.

निवा बुपा के शेयरों की लिस्टिंग. Image Credit: Getty image

निवा बुपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (Niva Bupa Health Share Listing) के शेयरों ने लगभग 6 फीसदी के साथ स्टॉक मार्केट में डेब्यू किया है. एनएसई पर निवा बुपा का शेयर 74 रुपये के ऑफर प्राइस के मुकाबले 5.59 फीसदी के प्रीमियम के साथ 78.14 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए. बीएसई पर शेयरों की लिस्टिंग 78.50 रुपये प्रति शेयर पर हुई, जो 6.08 फीसदी का प्रीमियम है.

निवा बुपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के आईपीओ को आखिरी दिन 1.80 गुना सब्सक्राइब किया गया था. इससे पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 990 करोड़ रुपये जुटाये थे. बुक बिल्ड इश्यू 7 नवंबर 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ और 11 नवंबर को क्लोज हुआ था.

आईपीओ का साइज

निवा बुपा हेल्थ इंश्योरेंस का आईपीओ 2,200 करोड़ रुपये का था. कंपनी इसमें से 800 करोड़ रुपये के नए शेयर पेश किए थे. साथ ही इसके प्रमोटर संस्थाओं- बुपा सिंगापुर होल्डिंग्स और फेटल टोन एलएलपी की आरे से 1,400 करोड़ रुपये तक का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल था. एक रिटेल निवेशक ने 200 शेयरों के एक लॉट के लिए मिनिमम 14,800 रुपये का निवेश किया था. OFS से प्राप्त इनकम कंपनी के सेलिंग शेयरधारकों बुपा सिंगापुर होल्डिंग्स और फेटल टोन एलएलपी को जाएगी.

यह भी पढ़ें: NTPC Green IPO के प्राइस बैंड का ऐलान, जानें लॉट साइज, इश्यू डेट और डिस्काउंट

कंपनी की वित्तीय स्थिति

निवा बुपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी ने 30 जून को समाप्त तिमाही के लिए 1,124.90 करोड़ रुपये के रेवेन्यू के साथ 18.82 करोड़ रुपये का नेट लॉस दर्ज किया था. कंपनी ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 4,118.63 करोड़ रुपये के रेवेन्यू के साथ 81.85 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था.

लीड मैनेजर और रजिस्ट्रार

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड, निवा बुपा हेल्थ इंश्योरेंस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर थे, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार था.