खुल गए आर्केड डेवलपर्स और नॉर्दर्न आर्क कैपिटल के आईपीओ, जानें क्या है एक्सपर्ट की राय

आज से दो मेनबोर्ड आईपीओ, आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड और नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड खुल गए हैं. इन दोनों आईपीओ के लिए 19 सितंबर तक बोली लगाई जा सकेगी. इस पर एक्सपर्ट की क्या सलाह है जानते हैं.

हाल में बंद हुए आईपीओ से कितना मिल सकता है रिटर्न Image Credit: TV9 Bharatvarsh

आज बाजार के खुलने के साथ 2 मेनबोर्ड आईपाओ खुल गए हैं. जिनमें आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड और नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड शामिल है. निवेशक इन दोनो आईपीओ के लिए 19 सितंबर तक बोली लगा सकते हैं. 24 सितंबर को दोनों आईपीओ के शेयर एनएसई और बीएसई पर लिस्ट होंगे. आइए, जानते हैं इस पर एक्सपर्ट की का क्या सलाह है. साथ ही इन आईपीओ के बारे में भी विस्तार से जानेंगे.

1-आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड

कंपनी इस आईपीओ के जरिए 410 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. कंपनी इसके लिए 410 करोड़ के फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है. कंपनी के मौजूदा निवेशक OFS के जरिए कोई शेयर नहीं बेच रहे हैं. रिटेल निवेशकों के लिए इसमे 35 फीसदी रिजर्व रखा गया है.

आईपीओ का क्या है इश्यू प्राइस और मिनिमम इन्‍वेस्टमेंट?

इस आईपीओ प्राइस बैंड 121 रुपये से 128 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. अगर इसके मिनिमम इन्‍वेस्टमेंट की बात करें तो यदि आप IPO के अपर प्राइस बैंड 121 रुपए के हिसाब से 1 लॉट (110 शेयर) के लिए आवेदन करते हैं, तो इसके लिए 13,310 रुपए इन्वेस्ट करने पड़ेंगे. वहीं इसमें रिटेल निवेशक अधिकतम 14 लॉट के लिए आवेदन कर पाएंगे. जिसके लिए अपर बैंड के हिसाब से 1,86,340 रुपए इन्वेस्ट करने पड़ेंगे.

क्या करती है कंपनी?

आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड एक रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी है, जो मुख्य रूप से महाराष्ट्र में सोफिस्टिकेटेड लाइफस्टाइल रेसिडेंशियल डेवलपमेंट करती है.

क्या है चल रहा इसका GMP?

अगर इसके GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) का बात करें तो शेयर ग्रे मार्केट में 37.5 फीसदी ऊपर चल रहा है. इस हिसाब से इसकी लिस्टिंग 176 के भाव पर हो सकती है. हालांकि ये अनुमान है ऐसा जरुरी नही कि यही हो.

क्या है एक्सपर्ट का सलाह?

इस आईपीओ पर मनी9 से बात करते हुए हेम सिक्‍योरिटीज की सीनियर रिसर्च एनालिस्‍ट आस्था जैन ने बताया कि आईपीओ का एसेट क्वालिटी काफी अच्छी है. उन्होंने आगे बताया कि इसका बिजनेस मॉडल काफी अच्छा है. वैल्यूएशन काफी अच्छा है. इसका प्राइस रेंज काफी रिजनेबल है. इसी का साथ उन्होने इसके लिए लंबी अवधि और लिस्टिंग गेन के हिसाब से भी “SUBSCRIBE” रेटिंग दी है.

2- नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड

कंपनी इस आईपीओ के जरिए 777 करोड़ जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी 500 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है. इसमें कंपनी के मौजूदा निवेशक OFS के जरिए 277 करोड़ रुपये के शेयर बेच रही है.

आईपीओ का क्या है इश्यू प्राइस और मिनिमम इनवेस्टमेंट?

इसके आईपीओ का प्राइस बैंड 249 रुपये से 236 रुपये के बीच रखी गई है. अगर इसके मिनिमम इन्‍वेस्टमेंट की बात करें तो यदि आप IPO के अपर प्राइस बैंड 249 रुपए के हिसाब से 1 लॉट (57 शेयर) के लिए आवेदन करते हैं, तो इसके लिए आपको 14,193 रुपए इन्वेस्ट करने पड़ेंगे.

कितना चल रहा इसका GMP?

अगर इसके GMP की बात करें तो फिलहाल 158 रुपये यानी 60 फीसदी ऊपर चल रहा है. इस हिसाब से इसकी लिस्टिंग 421 रुपये प्रति शेयर के भाव से हो सकती है. हालांकि ये बस अंदाजा है.

क्या करती है कंपनी?

नॉर्दर्न आर्क एक विविधीकृत वित्तीय सेवा प्लेटफ़ॉर्म है जिसे मुख्य रूप से भारत में कम सेवा वाले घरों और व्यवसायों की विविध खुदरा ऋण आवश्यकताओं को पूरा करने के मिशन के साथ स्थापित किया गया है. जो भारतीय रिजर्व बैंक के साथ एक गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी के रूप में पंजीकृत हैं.

क्या है इस पर एक्सपर्ट की राय?

इस पर एक्सपर्ट आस्था जैन बताती है कि कंपनी की बिजनेस मॉडल काफी अच्छा है. साथ-साथ वैल्यूएशन भी शानदार है. आगे उन्होने बताया इसका एसेच क्वालिटी काफी शानदार है. कि NBGC के लिए काफी महत्वपूर्ण होती है. साथ ही नेट इंट्रेस्ट मार्जिन में भी बढ़ोतरी हुई है. इसका प्राइस रेंज काफी रिजनेबल है. इसी का साथ उन्होने इसके लिए लंबी अवधि और लिस्टिंग गेन के हिसाब से भी “SUBSCRIBE” रेटिंग दी है.

डिसक्‍लेमर- मनी9लाइव आपको किसी शेयर, आईपीओ या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.