NSDL के आईपीओ को सेबी से मिली मंजूरी, 5.72 करोड़ के शेयर बेचेगी कंपनी

भारत की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी, नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड यानी NSDL के आईपीओ को सेबी ने सोमवार को मंजूरी दे दी है. आईपीओ में पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल के जरिए शेयर बेचे जाएंगे, बता दें कंपनी ने पिछले साल जुलाई में ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया था.

एनएसडीएल के आईपीओ को मिली मंजूरी Image Credit: freepik

भारत की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी, नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड यानी NSDL के आईपीओ को सेबी ने सोमवार को मंजूरी दे दी है. इस आईपीओ का निवेशकों को भी बेसब्री से इंतजार था. इस पब्लिक इश्यू में करीब 5.72 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे. ये IPO पूरी तरह से OFS यानी ऑफर फॉर सेल होने वाला है. बता दें कि आईपीओ को लेकर 30 सितंबर को ऑब्जर्वेशन लेटर दिया गया था.

सेबी के बयान से पता चला कि आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड इस इश्यू के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर है. नेशनल डिपॉजिटरी ने पिछले साल जुलाई में सेबी को अपने आईपीओ के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया था. ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस के अनुसार आईपीओ के जरिए एनएसडीएल 2 रुपये के अंकित मूल्य वाले इक्विटी शेयरों के इश्यू के जरिए 5.72 करोड़ शेयर बेचेगा.

कौन कितने बेचेगा शेयर?

OFS में IDBI बैंक की ओर से 2.22 करोड़ शेयरों की बिक्री की जाएगी. जबकि NSE अपने हिस्से के 1.80 करोड़ शेयर, यूनियन बैंक इंडिया 56.25 लाख शेयर, SUUTI 34.15 लाख शेयर, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और HDFC अपने हिस्से से 40-40 लाख शेयर बेचेंगे. बता दें OFS के तहत IPO में मिलने वाला पैसा कंपनी को नहीं मिलता है, बल्कि ये सीधे कंपनी के शेयरहोल्डर्स या प्रोमोटर्स के पास जाता है.

क्‍या करती है कंपनी?

NSDL वित्तीय और प्रतिभूति बाजारों को उत्पादों और सेवाओं की एक विस्तृत रेंज प्रदान करता है. 1996 में डिपॉजिटरी अधिनियम की शुरूआत के बाद, NSDL ने भारत में सिक्‍योरिटीज के डीमैटरियलाइजेशन का काम शुरू किया. जारीकर्ताओं की संख्या, सक्रिय उपकरणों की संख्या, निपटान मात्रा के डीमैट मूल्य में बाजार हिस्सेदारी और कस्‍टडी में रखी गई संपत्तियों के मूल्य के मामले में कंपनी भारत में सबसे बड़ी डिपॉजिटरी है. NSDL की ओर से आईपीओ में कर्मचारी आरक्षण हिस्से में बोली लगाने वाले पात्र कर्मचारियों को प्रस्ताव मूल्य पर छूट मिल सकती है. कंपनी के शेयरों को बीएसई में लिस्‍ट किया जाएगा.