NSDL का आईपीओ आने से इन शेयरों में लग सकते हैं पंख, जानें किसे होगा सबसे ज्‍यादा फायदा

NSDL के IPO को सेबी से मंजूरी मिल गई है. इस कदम से NSE, SBI और HDFC बैंक को NSDL में अपनी हिस्सेदारी बेचने का रास्ता साफ हो गया है. आइए जानते हैं किसे कितना फायदा हो सकता है.

NSDL के IPO को मिली हरी झंडी. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के IPO को मंजूरी दे दी है. इस कदम से प्रमुख निवेशकों, जैसे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NSE), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और HDFC बैंक को NSDL में अपनी हिस्सेदारी बेचने का रास्ता साफ हो गया है. ऐसा ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) में बताया गया है. ये अपनी हिस्सेदारी ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेच सकेंगे.

OFS के जरिए कौन कितना बेचेगा हिस्सेदारी?

कंपनी का नामशेयरों की संख्या ( करोड़ में )अनुमानित कीमत ( करोड़ में )
NSE2.221,166
IDBI Bank1.88945
Union Bank0.56294
HDFC Bank0.40210
SBI0.4210

इससे पहले CSDL का आया था आईपीओ

NSDL की लिस्टिंग भारत की दूसरी सार्वजनिक रूप से लिस्टेड डिपॉजिटरी होगी, जिसमें पहले 7 साल पहले यानी 2017 में डिपॉजिटरी सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (CDSL) का आईपीओ आया था. जिसका प्राइस रेंज 140 से 150 रुपये थी. तब से अभी तक इसने 10 गुना से भी ज्यादा का मुनाफा दे दिया है. जिसके बाद इस NSDL के आईपीओ के लिए निवेशक ताक लगाकर बैठें हैं.

NSDL के IPO का आकार

इस आईपीओ के 5.72 करोड़ शेयरों के बिक्री का प्रस्ताव है. इस आईपीओ का साइज 3,000 करोड़ रुपये अनुमानित है. जिनका फेस वैल्यू 2 रुपये प्रति शेयर है. आईपीओ का अनुमानित प्राइस 525 रुपये का भाव हो सकता है. अनलिस्टेड मार्केट में यानी ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 1,000 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं.

NSDL का फाइनेंशियल

DRHP के अनुसार, NSDL का संचालन से प्राप्त होने वाला रिवेन्यू FY23 में 1,021.98 करोड़ रुपये था, जो FY22 में 761.10 करोड़ रुपये और FY21 में 467.56 करोड़ रुपये था. कुल खर्च FY23 में 789.93 करोड़ रुपये थे, FY22 में 541.68 करोड़ रुपये और FY21 में 279.54 करोड़ रुपये थे.

क्या करती है NSDL और CDSL?

दरअसल, NSDL और CDSL दोनों भारत के एकमात्र SEBI-रजिस्टर्ड डिपॉजिटरी हैं, जो डिमैट और सेटलमेंट सेवाएं मुहैया कराती हैं.