NSDL IPO: जल्द हो सकता है 3,000 करोड़ के आईपीओ का ऐलान, अप्रैल के पहले सप्ताह में लिस्टिंग संभव

पिछले साल भारतीय शेयर बाजार में रिकॉर्ड IPO आए. इस साल बाजार में जारी गिरावट के चलते IPO लिस्टिंग भी प्रभावित हुई है. बाजार के रुख को देखते हुए कई कंपनियां अपने IPO को टाल भी रही हैं. हालांकि, इस बीच मार्केट इन्फ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशन NSDL आईपीओ लाने की तैयारी में है. जल्द ही इसका ऐलान हो सकता है.

इस महीने आ सकता है एनएसडीएल का आईपीओ Image Credit: freepik

NSDL IPO को लेकर पिछले महीने ही NSDL के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था मार्च में कंपनी के IPO का आधिकारिक ऐलान किया जा सकता है. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशन (MII) के तौर पर NSDL को अपने आईपीओ लाने में सेबी की तरफ से DRHP को मंजूरी मिलने के अलावा और भी कई तरह की मंजूरियों की जरूरत है, जिनमें देरी की वजह से आईपीओ के आधिकारिक ऐलान में देरी हो रही है.

बहरहाल, पिछले साल के भारतीय बाजार में आईपीओ गतिविधियां शीर्ष पर रहीं, अब बाजारी की गिरावट के साथ कंपनियों की लिस्टिंग में भी दिलचस्पी घट रही है. पिछले तीन सप्ताह से बाजार में कोई भी मेनबोर्ड कंपनी आईपीओ नहीं लाई है. सभी को बाजार का रुख सुधरने का इंतजार है. लेकिन, NSDL अगर इस महीने आईपीओ लॉन्च नहीं करती है, तो उसे मंजूरी की प्रक्रिया से फिर से गुजरना होगा, जिससे आईपीओ में और देरी हो सकती है.

DRHP को मिल चुकी है मंजूरी

NSDL को आईपीओ लाने के लिए सेबी की तरफ से कंपनी के DRHP को पिछले वर्ष सितंबर में मंजूरी मिल चुकी है. इस तरह फिलहाल कंपनी के पास डीआरएचपी के लिहाज से एक वर्ष का समय है. लेकिन, MII के तौर पर मिली मंजूरी की मियाद मार्च में खत्म हो रही है. अगर मार्च में आईपीओ नहीं आता है, तो NSDL को फिर से मंजूरी लेनी होगी.

कैसा होगा एनएसडीएल का आईपीओ

एनएसडीएल का 3000 करोड़ रुपये का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) पर आधारित होगा. इसमें प्रमोटर्स में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई), आईडीबीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक शामिल हैं. ये सभी कंपनियां NSDL में अपनी हिस्सेदारी घटाएंगी. एनएसडीएल में सबसे ज्यादा 24 फीसदी हिस्सेदारी NSE की है.

क्या है अनुमानित टाइमलाइन

ET NOW ने एक रिपोर्ट में दावा किया है कि NSDL का 3000 करोड़ रुपये का आईपीओ अप्रैल की शुरुआत में लिस्ट हो सकता है. इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आईपीओ ऑफर फॉर सेल आधारित होगा, जिसमें 6 बड़े शेयरधारक हिस्सेदारी कम करेंगे.

लगातार प्रॉफिट में NSDL

आईपीओ लाने की तैयारी में जुटी NSDL लगातार मुनाफा रिपोर्ट कर रही है. अक्टूबर-दिसंबर 2024 की तिमाही में कंपनी ने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 29.82 फीसदी की ग्रोथ रिपोर्ट की है. एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का लाभ 66.09 करोड़ रुपये था, जो इस साल बढ़कर 85.8 करोड़ रुपये हो गया है. वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में एनएसडीएल की कुल आय 16.2 फीसदी बढ़कर 391.21 करोड़ रुपये हो गई है.