कब तक आएगा NSE का IPO? चेयरमैन तुहिन कांत पांडे ने दी बड़ी अपडेट, जानें- कहां फंसा है पेंच
NSE IPO: पिछले महीने स्टॉक एक्सचेंज NSE की वैल्यू्एशन में उछाल दर्ज की गई. एक्सचेंज के वैल्यूएशन में उछाल के बाद NSE के IPO में दिलचस्पी बढ़ गई है. सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली. दोनों ही इंडेक्स ने उड़ान भरी है.
NSE IPO: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) एक ऐसा इश्यू है, जिसका इस साल बेहद इंतजार है. NSE लंबे समय से खुद को बीएसई पर लिस्ट करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन नियामक बाधाओं ने इसके प्रयासों को असफल कर दिया है. अब सेबी के चेयरमैन तुहिन कांत पांडे ने NSE के IPO पर अपडेट दिया है. पिछले महीने स्टॉक एक्सचेंज NSE की वैल्यू्एशन में उछाल दर्ज की गई है.
भारत के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज NSE ने 2024 में अपने वैल्यूएशन में 201 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है. पिछले हफ्ते मंगलवार को जारी 2024 बरगंडी प्राइवेट हुरुन इंडिया 500 सूची के अनुसार, NSE का मौजूदा वैल्यूएशन 4.7 लाख करोड़ रुपये आंका गया था.
कब तक आएगा NSE का IPO
NSE के किए गए कई प्रयासों के बावजूद, इस बात पर कोई स्पष्टता नहीं है कि इसका पब्लिक इश्यू कब आएगा. सेबी प्रमुख पांडे ने कहा है कि वे NSE के आईपीओ से जुड़े मुद्दों पर गौर करेंगे. उन्होंने कहा कि हम स्पेसिफिक संस्थाओं पर जवाब नहीं देते हैं. लेकिन निश्चित रूप से इस बात पर गौर करेंगे कि मुद्दे क्या हैं.
NSE को कई वर्षों से रेगुलेटरी बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है, जिसके कारण इसकी पब्लिक होने की योजना में देरी हो रही है. सेबी द्वारा की गई नई समीक्षा से इसकी लिस्टिंग का रास्ता साफ हो सकता है. लेकिन उससे पहले गवर्नेंस संबंधी चिंताओं का समाधान करना होगा.
NSE के IPO को लेकर बढ़ी दिलचस्पी
एक्सचेंज के वैल्यूएशन में उछाल के बाद NSE के IPO में दिलचस्पी बढ़ गई है. इसके प्रयासों के बावजूद IPO कब आएगा, इसपर अभी तक कुछ भी साफ नहीं हो सका है. हालांकि, प्रस्ताव पर सेबी के नए सिरे से विचार करने से प्रक्रिया को नई दिशा मिल सकती है.
सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार तेजी
सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली, जिसमें दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 में 1 फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिली. यह तेजी पिछले सप्ताह दर्ज की गई 4 फीसदी की प्रभावशाली उछाल के बाद आई है, जो इक्विटी में तेज रिकवरी को दर्शाता है. हाल ही में आई तेजी ने निफ्टी 50 को वर्ष 2025 में पॉजिटिव राह पकड़ा दी, जिससे अक्टूबर 2024 से लगातार पांच महीनों का नेगेटिव रिटर्न उलट गया.
24 मार्च को सेंसेक्स 1,201 अंक बढ़कर 78,107 के हाई लेवल पर पहुंच गया, जो 7 फरवरी के बाद पहली बार 78,000 के आंकड़े के पार पहुंचा. इस बीच, निफ्टी 50 ने लगातार छठे सत्र में अपनी बढ़त सिलसिला जारी रखा और इंट्राडे ट्रेड के दौरान 23,700 के स्तर को पार कर गया.
यह भी पढ़ें: फिर से रफ्तार पकड़ेगा IPO का बाजार, इन कंपनियों ने पब्लिक ऑफर के प्लान में लाई तेजी