NTPC Green Energies IPO का क्या है ताजा GMP, अब कितना हुआ सुधार?
NTPC ग्रीन एनर्जी रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की महत्पूर्ण कंपनी है, इस समय दुनियाभर में रिन्यूएबल एनर्जी की मांग तेज है. भारत, चीन और अमेरिका के बाद दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा एनर्जी कंज्यूमर है. भारत ने 2070 तक नेट जीरो का टारगेट भी तय किया है.
NTPC Green Energies IPO GMP: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ बोलियों के लिए अब बंद हो चुका है. हालांकि अब भी एनटीपीसी ग्रीन के आईपीओ की लिस्टिंग के बाद इसे खरीदा जा सकता है. 27 नवंबर को आईपीओ के लिस्ट होने की संभावना है. लेकिन अब निवेशकों और लिस्टिंग के बाद एनटीपीसी ग्रीन का शेयर खरीदने वालों को इसके जीएमपी को लेकर उत्साह है. बता दें कि ग्रे मार्केट में जीएमपी को लेकर उत्साह बढ़ा है. चलिए जानते हैं कहां तक पहुंचा इसका जीएमपी?
निवेशकों के बीच IPO को लेकर उत्साह
19 नवंबर को खुला एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ 22 नवंबर को बंद हो चुका है. अब 25 नवंबर को शेयर्स का अलॉटमेंट हो सकता है. वहीं 26 नवंबर को रिफंड प्रोसेस हो जाएगा और निवेशकों के डीमैट खाते में शेयर्स आ जाएंगे. 27 नवंबर को इसके लिस्टिंग की संभावना है. एक लॉट में 138 शेयर्स है जिसके लिए कम से कम 14,904 रुपये निवेश करने पड़े. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 102 रुपये से 108 रुपये तय किया गया था. आगे जानेंगे इसके कितनी प्राइस पर लिस्ट होने की संभावना है. इस आईपीओ को 2.5 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला है.
रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में खिलाड़ी
दुनियाभर में रिन्यूएबल एनर्जी की तेजी से बढ़ती मांग ने इस आईपीओ में निवेशकों का उत्साह 2 गुना किया है. भारत, चीन और अमेरिका के बाद दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा एनर्जी कंज्यूमर है. भारत ने 2070 तक नेट जीरो का टारगेट तय किया है, और इसे हासिल करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. ऐसे में एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी इस सेक्टर की महत्वपूर्ण कंपनी बन गई है.
यह भी पढ़ें: NTPC Green Energy vs Adani Green Energy: कौन है रिन्यूएबल एनर्जी का सबसे बड़ा खिलाड़ी
क्या है कंपनी का ताजा GMP?
NTPC Green Energy IPO का जीएमपी हाल फिलहाल से उत्साहजनक नहीं है लेकिन अब इसमें थोड़ा सुधार आया है. 24 नवंबर को सुबह 9 बजे तक इसका जीएमपी 3.24 फीसदी दर्ज किया गया यानी लिस्टिंग पर इसके 3.24 फीसदी का रिटर्न देने की संभावना है. प्रति शेयर 3.50 के मुनाफे का अनुमान है. 108 रुपये प्राइस बैंड के हिसाब से यह 111.5 रुपये पर लिस्ट हो सकता है.