तैयार रखें पैसा! इस दिन ओपन होगा NTPC Green Energy का IPO, क्या होगा प्राइस बैंड?

भारत में रिन्यूएबल एनर्जी इंडस्ट्री में एक बड़ा मौका दस्तक दे रहा है. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ जल्द ही बाजार में आने वाला है. आईपीओ से जुड़ी कुछ अहम जानकारी पढ़ें...

इन लोगों को सस्ते मिलेगा NTPC Green का IPO, जानें पात्रता, अलॉटमेंट डेट Image Credit: tv9 Gujarati/money9

NTPC की क्लीन एनर्जी सब्सिडियरी NTPC Green Energy Ltd. भारत के रिन्यूएबल एनर्जी इंडस्ट्री का सबसे बड़ा आईपीओ लाने की तैयारी में है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के आईपीओ का साइज लगभग 12 बिलियन डॉलर हो सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ का प्राइस बैंड 100 रुपए प्रति शेयर से ज्यादा का होगा. कंपनी ने पहले ही घोषणा की थी कि इस आईपीओ के जरिए 10,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना है.

निवेशक कब कर सकेंगे बुकिंग

रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी अपने आईपीओ को सब्सक्रिप्शन के लिए 18 नवंबर को ओपन कर सकती है. निवेशकों को 21 नवंबर तक का समय दिया जा सकता है. हालांकि, अभी भी वैल्यूएशन, प्राइस रेंज और तारीखों पर आखिरी मुहर लगनी बाकी है.

रिन्यूएबल एनर्जी में निवेशकों की बढ़ती रुचि

एनटीपीसी ग्रीन का आईपीओ, Waaree Energies की सफल लिस्टिंग के बाद आ रहा है. वारी ने पिछले महीने $514 मिलियन जुटाए थे और उनका आईपीओ 70 गुना ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था. इस आईपीओ में गोल्डमैन सैक्स, ब्लैकरॉक और मॉर्गन स्टेनली जैसे बड़े निवेशकों ने एंकर बुकिंग की थी.

यह भी पढ़ें: RHP फाइल होने से पहले ही NTPC Green Energy IPO का GMP हुआ धड़ाम, जानें क्‍यों छाई निराशा

ACME सोलर भी IPO की तैयारी में

एनटीपीसी ग्रीन के अलावा, ACME सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड भी 344 मिलियन डॉलर के आईपीओ की योजना बना रही है. इसे रिटेल और संस्थागत निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. भारत का रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर निवेशकों के लिए एक बड़ा अवसर बन रहा है.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. किसी भी इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.