NTPC Green Energy IPO : लिस्टिंग से पहले GMP में हो गया खेल, ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

लिस्टिंग से पहले NTPC Green Energy के शेयर ग्रे मार्केट में लुढ़कते नजर आ रहे हैं. आइए, जानते हैं कि इन आईपीओ का जीएमपी कितना चल रहा है यानी इसके कितने रुपये प्रति शेयर पर लिस्‍ट होने की संभावना है. साथ ही ये भी जानेंगे कि इसकी अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करें.

NTPC Green Energy IPO. Image Credit: gettyimages/money9

NTPC Green Energy के इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO के बंद हो चुके हैं. आज इसके शेयर डीमैट अकाउंट में क्रेडिट हो जाएंगे. आइए, जानते हैं कि इन आईपीओ का जीएमपी कितना चल रहा है यानी इसके कितने रुपये प्रति शेयर पर लिस्‍ट होने की संभावना है. साथ ही ये भी जानेंगे कि इसकी अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करें.

क्या चल रहा इसका GMP?

लिस्टिंग से पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में (26 नवंबर तक) 1.85 फीसदी यानी 2 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है. ऐसे में इसकी लिस्टिंग 110 रुपये के भाव पर हो सकती है. हालांकि ये अनुमान है जरूरी नहीं कि ऐसा हो.

NTPC Green Energy जुड़ी कुछ अहम जानकारी

NTPC Green Energy का IPO कुल मिलाकर 2.39 गुना सब्सक्राइब हुआ. रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 3.33 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 3.32 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 0.82 गुना सब्सक्राइब हुआ. इस आईपीओ के शेयर्स 27 नवंबर को NSE और BSE पर लिस्ट होंगे.

इसे भी पढ़ें- एक्सपर्ट का बड़ा खुलासा, क्या 3 गुना होगा Suzlon Energy के शेयरों का भाव?

क्या था प्राइस बैंड और लॉट साइज?

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने आईपीओ के जरिए 10,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 102 से 108 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था. एनटीपीसी ग्रीन का आईपीओ, इस साल आए हुंडई मोटर इंडिया और स्विगी के बाद देश का तीसरा सबसे बड़ा इश्यू है. छोटे-नॉन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स को मिनिमम को 138 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगाई. इसके लिए उन्हें 14,076 रुपये निवेश करने थे. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का 10,000 करोड़ रुपये का आईपीओ फ्रेश इक्विटी इश्यू था. इसमें ऑफर सेल (OFS) का सेगमेंट नहीं था.

आवंटन स्थिति की जांच कैसे करें

आईपीओ के आवंटन की स्थिति की जांच आप आसानी से कर सकते हैं. आज आपको कुछ स्टेप्स बताएंगे जिसको फॉलो कर आप आवंटन की स्थिति को चेक कर सकेंगे. आइए इन स्टेप्स को जानते हैं.

स्टेप 1: आईपीओ रजिस्ट्रार की वेबसाइट (https://kosmic.kfintech.com/ipostatus) का उपयोग करके रजिस्ट्रार का लिंक खोलना होगा.

स्टेप 2: ड्रॉपडाउन मेनू से कंपनी का चयन करें.

स्टेप 3: डिटेल्स दर्ज करें जैसे, पैन, आवेदन संख्या या डीपी क्लाइंट आईडी.

स्टेप 4: फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 5: आवंटन की स्थिति स्क्रीन पर दिख जाएगी

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगा.