NTPC Green Energy IPO के GMP में गिरावट का दौर जारी, लुढ़क कर 3 रुपये पर आया

NTPC Green Energy का IPO 19 नवंबर को को खुलेगा. इसमें निवेशक 22 नवंबर 2024 तक बोली लगा सकेंगे. प्राइमरी मार्केट के जरिये कंपनी 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. जानें क्या है एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का जीएमपी और प्राइस बैंड.

NTPC Green Energy IPO का जीएमपी Image Credit: @Money9live

इस महीने कई कंपनियों ने अपना IPO या तो खोल दिया है या खोलने वाला है. उन्हीं में से एक सरकारी कंपनी NTPC की सब्सिडियरी कंपनी NTPC Green Energy है. NTPC Green Energy का IPO 19 नवंबर को को खुलेगा. इसमें निवेशक 22 नवंबर 2024 तक बोली लगा सकेंगे. प्राइमरी मार्केट के जरिये कंपनी 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. हुंडई मोटर इंडिया और स्विगी के बाद देश का तीसरा सबसे बड़ा IPO इश्यू NTPC Green Energy का है.

कैसा है GMP?

NTPC Green Energy के इश्यू प्राइस के मुकाबले गुरुवार, 14 नवंबर को कंपनी का GMP फिलहाल 111 रुपये है. कंपनी का इश्यू प्राइस 108 रुपये था जो 2.78 फीसदी की बढ़त के साथ GMP पर 111 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. बुधवार, 13 नवंबर के दिन भी NTPC Green Energy के IPO का GMP 111 रुपया ही था.

क्या है लॉट साइज और रिजर्व हिस्सा?

कंपनी के IPO में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए इश्यू शेयर का 75 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए तकरीबन 15 फीसदी हिस्सा सुरक्षित है. इससे इतर रिटेल रिटेल और छोटे नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के हिस्सा क्रमश: 10 फीसदी और कम से कम 138 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. 1 लॉट के लिए निवेशक को 14,076 रुपये निवेश करने पड़ेंगे.

ये भी पढ़ें- Mangal Compusolution Limited IPO का GMP 33 फीसदी लुढ़का, जानें क्या है लेटेस्ट ट्रेंड

क्या करती है कंपनी?

30 जून 2024 तक NTPC Green Energy 37 सोलर परियोजनाओं और 9 विंड प्रोजेक्ट पर 15 ऑफटेकर्स के साथ काम कर रही थी. यह 7 राज्यों में 31 रिन्यूएबल एनर्जी परियोजनाओं के निर्माण की प्रोसेस में है. कंपनी ने कुल 11,771 मेगावाट का कॉन्ट्रैक्ट किया है. इससे इतर कंपनी 14 सौर परियोजनाओं और 2 विंड परियोजनाओं के जरिये 2,925 मेगावाट को ऑपरेट कर रही है.

डिसक्‍लेमर: मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.