NTPC Green Energy IPO: ढाई गुना सब्सक्राइब हुआ आईपीओ, जानें क्या है ताजा GMP?

19 नवंबर 2024 को खुला NTPC Green Energy का IPO 22 नवंबर 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो चुका है. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 102 रुपये से लेकर 108 रुपये तय किया था.

NTPC Green Energy IPO का GMP Image Credit: Money9live

NTPC Green Energy IPO Subscription Status: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ को सब्सक्राइब करने का आज आखिरी दिन था, तीसरे दिन एनटीपी ग्रीन के आईपीओ को जबरदस्त बोलियां मिली. यह 2.5 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया. रिटेल और बाकी निवेशकों से एनटीपीसी ग्रीन को कितना सब्सक्रिप्शन मिला? और इसका लेटेस्ट GMP कितना है? चलिए सब कुछ जानते हैं.

तीसरे दिन कितनी बोलियां लगी?

19 नवंबर को खुला एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ आज यानी 22 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो चुका है. इसे कितना सब्सक्रिप्शन मिला:

NTPC Green Energy IPO Details

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी इस आईपीओ के जरिए 10 हजार करोड़ रुपए जुटाना चाहती थी. 19 नवंबर 2024 को इसे सब्सक्रिप्शन के लिए खोला गया और 22 नवंबर 2024 को यह बंद हुआ. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 102 रुपये से लेकर 108 रुपये तय किया गया है.

कंपनी के कर्मचारियों के लिए 200 करोड़ रुपये के शेयर्स रिजर्व में रखे गए थे जिन्हें 5 रुपये के डिस्काउंट पर ऑफर किया गया. इसके अलावा एनटीपीसी के शेयरहोल्डर्स के लिए भी 1000 करोड़ रुपये के शेयर्स को रिजर्व में रखा गया.

यह भी पढ़ें: शराब बनाने वाली कंपनी ने 1 लाख को बना दिया 1 करोड़, जानें कौन से हैं ब्रांड

क्या है NTPC Green Energy IPO का GMP?

सब्सक्रिप्शन के आंकड़े देख कर तो यह साफ हो गया है कि आईपीओ को लेकर निवेशकों में काफी उत्साह रहा. लेकिन अब सवाल ये है कि यह कितना मुनाफा दे सकता है? कितने लिस्टिंग गेन की उम्मीद इससे की जा सकती है? इसका जवाब हमें इस आईपीओ के लेटेस्ट जीएमपी में देखने को मिल सकता है.

NTPC Green Energy IPO का लेटेस्ट GMP 30 पैसे है. ये बेहद कम है. यह 22 नवंबर 2024 को दोपहर तीन बजे तक का जीएमपी है. इसके 108 रुपये के प्राइस बैंड के हिसाब से यह 108.3 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. इस हिसाब से अनुमानित मुनाफा 0.28 फीसदी हो सकता है. ये आईपीओ 27 नवंबर को लिस्ट होने जा रहा है.