RHP फाइल होने से पहले ही NTPC Green Energy IPO का GMP हुआ धड़ाम, जानें क्‍यों छाई निराशा

NTPC की सहायक कंपनी NTPC Green Energy जल्‍द ही अपना आईपीओ लाने वाली है, इस सिलसिले में कंपनी इसकी आरएचपी फाइल करने की तैयारी में है. मगर ग्रे मार्केट में अभी से आईपीओ को लेकर हलचल देखने को मिल रही है.

NTPC Green Energy IPO का जीएमपी हुआ धड़ाम Image Credit: money9

NTPC Green Energy IPO की इन-दिनों मार्केट में काफी चर्चा है. कंपनी ने अभी तक इसका रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) दाखिल नहीं किया है और न ही आईपीओ की तारीख का ऐलान किया है. मगर ग्रे मार्केट में अभी से एनटीपीसी ग्रीन को लेकर काफी हलचल है. यही वजह है कि एक समय इसका जीएमपी 25 रुपए के प्रीमियम पर पहुंच गया था, लेकिन बीते दो दिनों से इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में गिरावट देखने को मिली है.

लुढ़क गया GMP

ग्रे मार्केट गतिविधियों पर नज़र रखने वाले इन्वेस्टरगेन और आईपीओ वॉच के अनुसार एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ की मार्केट में एंट्री से पहले ही इसका GMP धड़ाम हो गया है. ये 25 रुपये के ग्रे मार्केट प्रीमियम से लुढ़कर मंगलवार को 9 रुपये पर आ गया है. 11 नवंबर की दोपहर तक ये 16 रुपये पर था. इसमें आई गिरावट ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है. वे सोच में पड़ गए हैं कि अपकमिंग आईपीओ में पैसा लगाना मुनाफे का सौदा होगा या नहीं.

इसे भी पढ़ें- NTPC ने निवेशकों को किया मालामाल, 5 साल में 224 फीसदी उछला

क्‍यों आई गिरावट?

जानकारों के अनुसार जीएमपी में गिरावट को बाजार पर पड़ रहे दबाव से जोड़ा जा रहा है. उनका मानना है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की लगातार बिकवाली, कमजोर तिमाही आय और एशियाई बाजारों में कमजोर रुझान के चलते निवेशकों की भावनाएं प्रभावित हुई है. इसके अलावा प्राथमिक बाजार में लिक्विडिटी को भी प्रभावित कर रहे हैं, जिससे नए आने वाले आईपीओ के लिए निवेशकों का उत्साह कम हुआ है.

ये दिग्‍गज भी हुए धराशायी

हाल ही में लिस्‍ट हुए मेगा हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड और एफकॉन्‍स इंफ्रा के आईपीओ बाजार में धड़ाम हो गए थे. हुंडई के शेयर 22 अक्टूबर को एनएसई पर अपने आईपीओ प्राइस बैंड 1960 रुपये के मुकाबले 1.32 प्रतिशत छूट पर 1,934 रुपये पर लिस्‍ट हुए थे. वहीं एफकॉन्स इंफ्रा के शेयर 4 नवंबर को अपने आईपीओ प्राइस बैंड के मुकाबले लगभग 8 प्रतिशत डिस्‍काउंट पर लिस्‍ट हुए थे. इन दोनों दिग्‍गजों की मार्केट में कमजोर शुरुआत से निवेशक निराश थे, अब उन्‍हें एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ से काफी उम्‍मीदें हैं, लेकिन ग्रे मार्केट में इसकी कमजोर स्थिति कहीं निवेशकों के अरमानों पर पानी न फेर दें.

कब आएगा आईपीओ?

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी, एनटीपीसी लिमिटेड की सहायक कंपनी है. कंपनी इस महीने अपना आईपीओ किसी भी वक्‍त लॉन्‍च कर सकती है. इस सिलसिले में कंपनी जल्‍द ही डीआरएचपी दाखिल करेगी. कंपनी इसके जरिए 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. यह आईपीओ इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्‍यू होगा.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.