NTPC Green IPO में इन शेयर धारकों को मिलेगा डिस्काउंट, जानें लास्ट डेट और ताजा GMP

NTPC Green Energy IPO में ₹1,000 करोड़ का कोटा शेयरधारकों के लिए आरक्षित है. लेकिन कटऑफ डेट 13 नवंबर थी. यानी अगर आपने अबतक शेयर नहीं खरीदा था तो आपके हाथ से एक अच्छा मौका जा चुका है. बावजूद, एक्सपर्ट से जानें आईपीओ में पैसा लगाना आपके लिए फायदेमंद होगा या नहीं...

NTPC Green Energy IPO का जीएमपी Image Credit: @Money9live

NTPC Green Energy IPO मंगलवार को बाजार में खुलने के लिए तैयार है. कंपनी का आईपीओ 19 नवंबर से 22 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. यह आईपीओ 10,000 करोड़ रुपये का है, जिसमें से 1,000 करोड़ रुपये का हिस्सा NTPC लिमिटेड के मौजूदा शेयरधारकों के लिए आरक्षित है. आरक्षित कोटा के तहत, एनटीपीसी के किसी भी शेयरधारक जिनके पास 13 नवंबर तक शेयर हैं, को आईपीओ में आवेदन करने का सुनहरा मौका मिलेगा.

शेयरधारकों के कोटा की पात्रता की कटऑफ डेट

कंपनी ने हाल में ही RHP फाइल किया है. रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के मुताबिक, “आरक्षित कोटा कुल आईपीओ का 10% से ज्यादा नहीं होगा और इसे प्रपोर्शनेट आधार पर आवंटित किया जाएगा. इसके लिए पात्रता की कटऑफ डेट 13 नवंबर तय की गई थी.” इसका मतलब है कि जो निवेशक अब एनटीपीसी के शेयर खरीदेंगे वे इस कोटा के तहत योग्य नहीं होंगे.

क्या अब एनटीपीसी के शेयर खरीद सकते हैं?

नहीं. कटऑफ डेट 13 नवंबर बीत चुकी है इसलिए अब एनटीपीसी के शेयर खरीदने से शेयरधारक कोटा के तहत आवेदन की पात्रता नहीं मिलेगी. हालांकि, अगर आपका कोई परिचित पहले से NTPC के शेयर रखता है तो आप उनसे आपके लिए आईपीओ में आवेदन करने का अनुरोध कर सकते हैं.

निवेशकों की रुचि क्यों बढ़ रही है?

हाल ही में Premiere Energee और Waaree Energies जैसे दो ग्रीन एनर्जी कंपनियों की सफल लिस्टिंग के बाद, निवेशकों में ग्रीन एनर्जी सेक्टर में निवेश का उत्साह बढ़ा है. इसके अलावा यह आईपीओ एनटीपीसी जैसी सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी की ग्रीन एनर्जी पहल के तहत आ रहा है जिससे निवेशकों का भरोसा भी मजबूत हुआ है.

ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में गिरावट

हालांकि, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ का GMP हाल के दिनों में गिरा है. जिससे निवेशकों में संदेह की गुंजाइश बढ़ी है. 9 नवंबर को कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 25 रुपए पर ट्र्रेड कर रहा था जो 16 नवंबर को बड़ी गिरावट के साथ 1.40 रुपए पर आ गया.

आईपीओ का प्राइस बैंड

कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹102-₹108 प्रति शेयर तय की है.अगर आप पहले से एनटीपीसी के शेयरधारक हैं, तो यह आपके लिए निवेश का सुनहरा मौका हो सकता है. हालांकि मौजूदा वक्त में NTPC IPO में निवेश करना चाहिए या नहीं इसके बारे में मार्केट एक्सपर्ट क्या कहते हैं इस वीडियो में सुनें:

डिसक्‍लेमरमनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.