NTPC Green IPO का GMP इतने रुपये पर पहुंचा, एक शेयर के लिए खर्च करना होगा इतना पैसा
ग्रे मार्केट NTPC Green Energy IPO के शेयरों का हाल कैसा है, इसपर सभी की नजरें टिकी हैं. ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) से निवेशकों को अनुमान लगा जाता है कि शेयरों की लिस्टिंग कितने रुपये पर स्टॉक एक्सचेंजों पर हो सकती है.
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) मंगलवार, 19 नवंबर से सब्सक्रेप्शन के लिए ओप होने वाला है. इससे पहले ग्रे मार्केट में इसके शेयरों का हाल कैसा है, इसपर सभी की नजरें टिकी हैं. ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) से निवेशकों को अनुमान लगा जाता है कि शेयरों की लिस्टिंग कितने रुपये पर स्टॉक एक्सचेंजों पर हो सकती है. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का लक्ष्य 92.59 करोड़ शेयरों के फ्रेश इश्यू के इस बुक-बिल्ट ऑफर के जरिए लगभग 10,000 करोड़ जुटाना है. कंपनी ने पब्लिक ऑफर का प्राइस बैंड 102 से 108 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के बीच तय किया है. पब्लिक ऑफर का लॉट साइज 138 शेयर प्रति लॉट है.
कितना है NTPC Green IPO का GMP?
18 नवंबर को एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 1 रुपये प्रति शेयर है. Investorgain.com के अनुसार, शेयर की अपर प्राइस लिमिट 108 रुपये को ध्यान में रखते हुए, घरेलू शेयर इंडेक्स पर शेयरों के 109 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट होने की उम्मीद है. ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) निवेशकों की पब्लिक इश्यू के लिए अधिक भुगतान करने की इच्छा को दर्शाता है. NTPC ग्रीन एनर्जी का GMP पिछले कुछ दिनों में गिरकर 1 रुपये पर आ गया है. 12 नवंबर तक IPO का GMP 9 रुपये प्रति शेयर था.
लॉट साइज और रिजर्व हिस्सा
सरकारी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन का आईपीओ, इस साल आए हुंडई मोटर इंडिया और स्विगी के बाद देश का तीसरा सबसे बड़ा इश्यू होगा. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB) के लिए इश्यू के कम से कम 75 फीसदी शेयर रिजर्व रखे हैं. नॉन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के लिए लगभग 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. इसके अलावा रिटेल निवेशकों के लिए 10 फीसदी हिस्सा रिजर्व रखा गया है. छोटे- नॉन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स को मिनिमम को 138 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. इसके लिए उन्हें 14,076 रुपये निवेश करने होंगे.
यह भी पढ़ें: इस डिफेंस कंपनी के IPO का GMP 200 पर पहुंचा, अगले हफ्ते खुलेगा… जान लीजिए प्राइस बैंड
क्या कर रही है कंपनी?
30 जून 2024 तक एनटीपीसी ग्रीन 37 सोलर परियोजनाओं और 9 विंड प्रोजेक्ट पर 15 ऑफटेकर्स के साथ सहयोग कर रही थी और यह 7 राज्यों में 31 रिन्यूएबल एनर्जी परियोजनाओं के निर्माण की प्रक्रिया में है. कुल 11,771 मेगावाट का कॉन्ट्रैक्ट किया है. इसके अलावा यह 14 सौर परियोजनाओं और 2 विंड परियोजनाओं के जरिए से 2,925 मेगावाट को ऑपरेट कर रही है.