NTPC Green Energy IPO पर कौन लगा रहा सबसे ज्‍यादा दांव, ये सरकारी कंपनी कर सकती है बड़ा खेल!

NTPC Green Energy के आईपीओ की लिस्टिंग 27 नवंबर को होगी. 22 नवंबर इसमें बोली लगाने का आखिरी दिन है. आईपीओ का जीएमपी भले ही बेहतर प्रदर्शन न कर रहा हो, लेकिन ये बड़ी सरकारी कंपनी इसमें पैसा लगाने की तैयारी में है, तो कौन-सी है वो कंपनी और कितना लगाएगी दांव आइए जानते हैं.

NTPC Green Energy IPO में ये सरकारी कंपनी लगा सकती है पैसा Image Credit: freepik

भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड की सहायक कंपनी NTPC Green Energy के आईपीओ को लेकर बाजार में काफी हलचल है. ग्रे मार्केट में जहां इसका जीएमपी फ्लैट चल रहा है, वहीं मार्केट एक्‍सपर्ट्स इसके लिए लॉन्‍ग टर्म का नजरिया रख रहे हैं. ऐसे में निवेशकों के बीच इस आईपीओ को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. सब्‍सक्रिप्‍शन के दूसरे दिन यानी 20 नवंबर को इसे बोली लगाने वालों से बेहतर रिस्‍पॉन्‍स मिला, जबकि पहले दिन आईपीओ को महज 34 फीसदी ही सब्‍सक्रिप्‍शन मिला था. मगर इसी बीच देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्‍योरेंस कंपनी इस आईपीओ में पैसा लगाने वाली है. तो क्‍या इस सरकारी कंपनी के निवेश करने से आईपीओ में दांव लगाना होगा फायदेमंद और जीएमपी क्‍या दे रहा संकेत आइए जानते हैं.

बड़े निवेश की तैयारी में LIC

सरकारी इंश्‍योरेंस कंपनी एलआईसी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ में बड़ा निवेश कर सकती है. नियमों के मुताबिक एक क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल इन्‍वेस्टर आईपीओ का 50 फीसदी तक हिस्सा तक सब्सक्राइब कर सकता है. मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक एलआईसी क्‍यूआईबी कोटे के तहत बड़ा निवेश कर सकता है. एलआईसी म्यूचुअल फंड लार्ज कैप फंड पहले एंकरबुक के तहत भी 23,14,950 शेयरों के लिए बोली लगा चुका है, जो एंकरबुक का 0.63 फीसदी हिस्सा है. इसे 108 रुपये के भाव पर 25,00,14,600 शेयर जारी हुए हैं.

दूसरे दिन कितना हुआ सब्‍सक्राइब?

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ 19 नवंबर को सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुला था. 22 नवंबर को यानी बोली के दूसरे दिन आईपीओ 93 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ, जिसमें से रिटेल इनवेस्‍टरों ने सबसे ज्‍यादा 2.38 गुना बोली लगाई, वहीं एनआईआई के लिए आरक्षित हिस्सा 34 प्रतिशत बुक हुआ. जबकि क्यूआईबी के लिए आरक्षित हिस्सा 75 प्रतिशत बुक किया गया. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार आईपीओ को 59,31,67,575 शेयरों के मुकाबले 54,97,38,180 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं.

फ्लैट है GMP

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ ग्रे मार्केट में फ्लैट प्रदर्शन कर रहा है. इसमें कोई बदलाव नहीं है. इंवेस्‍टरगेन के अनुसार 22 नवंबर की सुबह 08:56 बजे तक इसका अंतिम जीएमपी ₹0 दर्ज किया गया है. यह अपने प्राइस बैंड 108.00 पर ही लिस्‍ट होसकता है. यह डेटा पिछले 19 सेशन पर आधारित हैं. अभी तक इस आईपीओ का उच्‍चतम जीएमपी 25 रुपये दर्ज किया गया है. आईपीओ की लिस्टिंग 27 नवंबर को होगी.