NTPC Green Energy IPO: निवेश से पहले जान लें ये 10 अहम बातें, समझ जाएंगे फायदे का सौदा है या नहीं

NTPC Green Energy IPO 19 नवंबर (मंगलवार) को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 22 नवंबर को बंद होगा. 25 नवंबर को आईपीओ का अलॉटमेंट होने की संभावना है. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, एनटीपीसी लिमिटेड की एक सब्सिडियरी है, जिसे अप्रैल 2022 में स्थापित किया गया था. यह कंपनी मुख्यतः रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स पर काम करती है.

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ का प्राइस बैंड. Image Credit: money9live.com

NTPC Green Energy IPO मंगलवार, 19 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. निवेशकों के पास इस आईपीओ में निवेश करने का सुनहरा मौका है. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी, एनटीपीसी की एक सब्सिडियरी कंपनी है. कंपनी 10,000 करोड़ रुपये का आईपीओ ला रही है, जिसमें 1,000 करोड़ रुपये का हिस्सा NTPC लिमिटेड के मौजूदा शेयरधारकों के लिए आरक्षित है. यह आईपीओ निवेश का बेहतर अवसर प्रदान कर सकता है, लेकिन इसमें निवेश करने से पहले इन 10 अहम बातों को जरूर जान लें.

NTPC Green Energy IPO: डेट

NTPC Green Energy IPO 19 नवंबर (मंगलवार) को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 22 नवंबर को बंद होगा. 25 नवंबर को आईपीओ का अलॉटमेंट होने की संभावना है.

NTPC Green Energy IPO: साइज

NTPC Green Energy IPO का साइज 10,000 करोड़ रुपये (1.19 बिलियन डॉलर) है. इस इश्यू में 92.59 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे.

NTPC Green Energy IPO: प्राइस बैंड

इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹102-₹108 प्रति शेयर तय किया गया है. एक लॉट में 138 शेयर होंगे. खुदरा निवेशकों को एक लॉट के लिए कम से कम ₹14,904 खर्च करने होंगे.

NTPC Green Energy IPO: GMP

17 नवंबर (रविवार) को एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) सुबह 8:53 बजे ₹1 दर्ज किया गया.

NTPC Green Energy: क्या करती है कंपनी

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, एनटीपीसी लिमिटेड की एक सब्सिडियरी है, जिसे अप्रैल 2022 में स्थापित किया गया था. यह कंपनी मुख्यतः रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स पर कार्य करती है. इसकी मूल कंपनी NTPC ने 5 साल में 224 फीसदी का मुनाफा अपने निवेशकों को दिया है.

NTPC Green Energy IPO: फंड्स का उपयोग

कंपनी आईपीओ से प्राप्त फंड्स का उपयोग एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (NREL) में निवेश करने, कर्ज चुकाने और अन्य परिचालन जरूरतों को पूरा करने में करेगी.

NTPC Green Energy IPO: लीड मैनेजर और रजिस्ट्रार

इस आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनेजर IDBI कैपिटल मार्केट सर्विसेज लिमिटेड, HDFC बैंक लिमिटेड, IIFL सिक्योरिटीज लिमिटेड, और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड हैं. रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड है.

NTPC Green Energy IPO: वित्तीय प्रदर्शन

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का राजस्व इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में 1,094.19% बढ़ा है. प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) में भी 101.32% की वृद्धि दर्ज की गई है.

NTPC Green Energy IPO: प्रतिस्पर्धा

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का मुख्य मुकाबला अडानी ग्रीन लिमिटेड और ReNew एनर्जी ग्लोबल से है.

NTPC Green Energy IPO: लिस्टिंग डेट

इस आईपीओ की लिस्टिंग बुधवार, 27 नवंबर को होने की संभावना है. शेयर बीएसई और एनएसई दोनों पर लिस्ट होंगे.