NTPC Green Energy IPO: रिटेल निवेशकों ने 2.5 गुना किया सब्सक्राइब, जानें क्‍या चल रहा GMP?

NTPC Green Energy IPO GMP: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ को रिटेल निवेशक बेहद ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इस सेगमेंट में 252 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिल चुका है. लेकिन लेटेस्ट जीएमपी क्या है? यहां जानें...

रिटेल निवेशकों की पसंद बना एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ Image Credit: Money9

NTPC Green Energy IPO Subscription Status: NTPC Green Energy IPO को दूसरे दिन निवेशकों की ओर से और भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. एनटीपीसी ग्रीन के आईपीओ को दूसरे दिन 98 फीसदी लोगों ने सब्सक्राइब किया है जबकि पहले दिन इसे 36 फीसदी सब्सक्रिप्शन ही मिल पाया था. चलिए जानते हैं क्या है NTPC Green Energy IPO का लेटेस्ट GMP?

हाल में आ रहे IPO के प्रति निवेशकों में कम उत्साह देखने को मिल रहा है लेकिन इसके बावजूद, NTPC Green Energy IPO को रिटेल निवेशकों से काफी प्यार मिल रहा है. दूसरे दिन यह सेगमेंट कुछ ही घंटों में पूरा बुक हो गया था और फिलहाल यह ओवर सब्सक्राइब हो चुका है. इससे ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि यह IPO आखिरी दिन शुक्रवार, 22 नवंबर को पूरा सब्सक्राइब हो जाएगा.

NTPC Green Energy IPO सब्सक्रिप्शन स्टेटस

19 नवंबर, मंगलवार को NTPC Green Energy ने पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए अपना IPO खोला, पहले दिन इसे कुल 36 फीसदी सब्सक्राइब किया गया. आइए, जानते हैं दूसरे दिन के सब्‍सक्रिप्‍शन का हाल:

  • क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल निवेशक (QIB): 79 फीसदी
  • गैर-संस्थागत निवेशक (NII): 36 फीसदी
  • बड़ी बोली लगाने वाले (10 लाख से ऊपर): 22 फीसदी
  • छोटी बोली लगाने वाले (10 लाख से कम): 65 फीसदी
  • रिटेल निवेशक: 252 फीसदी
  • कर्मचारी: 42 फीसदी
  • कुल सब्सक्रिप्शन: 98 फीसदी

पहले दिन का स्टेटस:

  • पहले दिन IPO 36 फीसदी सब्सक्राइब हुआ
  • रिटेल निवेशकों ने इसे 147 फीसदी सब्सक्राइब किया
  • NIIs ने 17 फीसदी सब्सक्रिप्शन किया
  • QIB की तरफ से कोई बोली नहीं आई
  • कर्मचारियों के लिए आरक्षित हिस्से का 19 फीसदी सब्सक्राइब हुआ

बता दें NTPC Green Energy, NTPC Ltd की सहायक कंपनी है.

NTPC Green Energy IPO GMP

21 नवंबर 2024 को NTPC Green Energy IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम 0.20 रुपये है यानी IPO प्राइस बैंड 108 रुपये के हिसाब से इसकी अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 108.2 रुपये हो सकती है. इसका मतलब एक फीसदी से भी कम 0.19 फीसदी के मुनाफे की संभावना है.