NTPC Green Energy IPO पर बड़ा अपडेट, 11 नवंबर को कंपनी करेगी ये काम! जाने डिटेल
NTPC Green एनर्जी का आईपीओ आने वाला है. कंपनी अपने आईपीओ के जरिए 10,000 करोड़ रुपये जुटाएगी.सूत्रों की मानें तो, NTPC की सहायक कंपनी NTPC Green Energy जल्द ही अपना रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) दाखिल करने जा रही है.ऐसे में निवेशकों के पास कमाई का एक और बेहतरीन मौका हो सकता है.
NTPC Green Energy के आईपीओ का इंतजार निवेशक लंबे समय से कर रहे हैं, लेकिन अब वह दिन करीब आ गया है जब उन्हें इसमें पैसा लगाने का मौका मिलेगा. सूत्रों की मानें तो, NTPC की सहायक कंपनी NTPC Green Energy सोमवार, यानी 11 नवंबर को अपना रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) दाखिल करने जा रही है. कंपनी को हाल ही में सेबी से 10,000 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मंजूरी मिली है. इसने 18 सितंबर 2024 को ड्राफ्ट आईपीओ पेपर दाखिल किए थे.
मामले के जानकारों के अनुसार, जिन्होंने शुक्रवार, यानी 8 नवंबर तक NTPC के शेयर खरीदे हैं, वे NTPC Green Energy IPO में शेयरधारक कोटे के लिए पात्र माने जा सकते हैं. शेयरधारक कोटे के अलावा, आईपीओ में पात्र कर्मचारियों के लिए सब्सक्रिप्शन में रिजर्वेशन भी है, और कर्मचारी रिजर्वेशन कोटे में बोली लगाने वाले पात्र कर्मचारियों को छूट की पेशकश की जा रही है.
NTPC Green Energy IPO: कब खुलेगा
NTPC Green Energy IPO की लॉन्च तारीख की अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि यह आईपीओ इसी महीने लॉन्च होगा. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसे 18 नवंबर को बोली के लिए खोला जा सकता है. NTPC Green Energy IPO को लेकर विशेषज्ञ भी काफी सकारात्मक हैं. ICICI Securities ने इसे ‘बाय’ रेटिंग दी है.
कंपनी का रेवेन्यू
NTPC Green Energy के रेवेन्यू में बढ़ोतरी देखी गई है. वित्त वर्ष 2022 के मुकाबले कंपनी के रेवेन्यू में 46.82% की बढ़ोतरी हुई है. 2022 में कंपनी का रेवेन्यू 910.42 करोड़ रुपये था, जो वित्त वर्ष 2024 में बढ़कर 1,962.60 करोड़ रुपये हो गया है.
इसे भी पढ़ें: क्या करती है NTPC Green, जिसका आ रहा है IPO… जानें कमाई और दूसरी डिटेल
क्या करती है कंपनी
NTPC Green Energy, NTPC की एक सहायक कंपनी है, जो एक रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी है. इसकी स्थापना अप्रैल 2022 में हुई थी. NTPC Green Energy के पास 31 अगस्त 2024 तक कुल छह राज्यों में सौर परियोजनाओं से 3,071 मेगावाट और पवन परियोजनाओं से 100 मेगावाट की क्षमता है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.