NTPC Green IPO के प्राइस बैंड का ऐलान, जानें लॉट साइज, इश्यू डेट और डिस्काउंट
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने अपने 10,000 करोड़ रुपये (1.19 बिलियन डॉलर) के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए प्राइस बैंड का ऐलान कर दिया है.
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने अपने 10,000 करोड़ रुपये (1.19 बिलियन डॉलर) के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए प्राइस बैंड का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने अपने इश्यू के लिए 102 रुपये से 108 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. आईपीओ 19 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 22 नवंबर को बंद होगा. यानी 19 नवंबर से रिटेल निवेशक आईपीओ के लिए आवेदन कर सकते हैं. 18 नवंबर को यह इश्यू एंकर निवेशकों के लिए ओपन होगा.
सरकारी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन का आईपीओ, इस साल आए हुंडई मोटर इंडिया और स्विगी के बाद देश का तीसरा सबसे बड़ा इश्यू होगा.
लॉट साइज और रिजर्व हिस्सा
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए इश्यू के कम से कम 75 फीसदी शेयर रिजर्व रखे हैं. नॉन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के लिए लगभग 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. इसके अलावा रिटेल निवेशकों के लिए 10 फीसदी हिस्सा रिजर्व रखा गया है. छोटे- नॉन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स को मिनिमम को 138 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. इसके लिए उन्हें 14,076 रुपये निवेश करने होंगे.
कर्मचारियों के लिए 20 करोड़ तक के इक्विटी शेयर रिजर्व रखे गए हैं और उन्हें प्रति इक्विटी शेयर 5 रुपये की छूट दी जा रही है. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ का लॉट साइज 138 इक्विटी शेयरों का है. 10,000 करोड़ रुपये के एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ में फ्रेश शेयर होंगे इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) का कॉम्पोनेंट शामिल नहीं है.
IPO से संबंधित ये खबर भी पढ़ें : Onyx Biotec IPO: दूसरे दिन कितना हुआ सब्सक्रिप्शन, क्या हैं GMP के संकेत और एक्सपर्ट की राय
आईपीओ के लिए लीड मैनेजर्स
इस आईपीओ को संभालने के लिए लीड मैनेजर्स की भूमिका में आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड, आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड शामिल हैं. जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार होगा.
क्या कर रही है कंपनी?
30 जून 2024 तक एनटीपीसी ग्रीन 37 सोलर परियोजनाओं और 9 विंड प्रोजेक्ट पर 15 ऑफटेकर्स के साथ सहयोग कर रही थी और यह 7 राज्यों में 31 रिन्यूएबल एनर्जी परियोजनाओं के निर्माण की प्रक्रिया में है. कुल 11,771 मेगावाट का कॉन्ट्रैक्ट किया है. इसके अलावा यह 14 सौर परियोजनाओं और 2 विंड परियोजनाओं के जरिए से 2,925 मेगावाट को ऑपरेट कर रहा है.