बोली से पहले NTPC Green Energy IPO ने इंवेस्‍टरों से जुटाए 3,960 करोड़, जानें GMP क्‍या दे रहा संकेत

NTPC Green Energy IPO बोली के लिए 19 नवंबर को खुल रहा है, इससे पहले कंपनी ने एंकर राउंड में निवेशकों से रुपये जुटाए हैं. तो क्‍या है आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में स्थिति आइए जानते हैं.

NTPC Green Energy आईपीओ बोली के लिए 19 नवंबर को खुलेगा Image Credit: gettyimages/money9

NTPC Green Energy IPO 19 नवंबर यानी आज बोली के लिए खुलने वाला है. इसके बाजार में एंट्री से पहले कंपनी ने अपने एंकर राउंड में निवेशकों से लगभग ₹3,960 करोड़ जुटाए हैं. यह जानकारी कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में दी, जिसमें बताया गया कि कंपनी ने ₹108 प्रति शेयर के अलॉटमेंट मूल्य पर 107 एंकर निवेशकों को शेयर दिए हैं. कंपनी ने 10 रुपये प्रति शेयर के फेस वैल्‍यू पर एंकर निवेशकों को 36,66,66,666 या 36.66 करोड़ इक्विटी शेयर अलॉट किए हैं.

निवेशकों में कौन-कौन हैं शामिल?

फाइलिंग में दी गई जानकारी के अनुसार एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ के लिए एंकर निवेशकों की लिस्‍ट में न्यू वर्ल्ड फंड, गोल्डमैन सैक्स इंडिया, सिंगापुर सरकार, भारतीय जीवन बीमा निगम, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड, कोटक म्यूचुअल फंड, अबू धाबी निवेश प्राधिकरण और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस शामिल हैं. डेटा के मुताबिक भारतीय जीवन बीमा निगम 12.63 प्रतिशत, न्यू वर्ल्ड फंड 5.29 प्रतिशत, गोल्डमैन सैक्स इंडिया 5.70 प्रतिशत, सिंगापुर सरकार 5.31 प्रतिशत के साथ इस आईपीओ के टॉप एंकर इंवेस्‍टर हैं. रिन्‍यूएबल एनर्जी फर्म ने यह भी बताया कि एंकर निवेशकों को 39.65 प्रतिशत आवंटन कुल 72 योजनाओं के जरिए 16 घरेलू म्यूचुअल फंडों को भी अलॉट किया गया है.

क्‍या है कंपनी का प्‍लान?

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड सरकारी बिजली उत्पादन कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है. यह रिन्‍यूएबल एनर्जी उत्पादन फर्म है. कंपनी इस आईपीओ से हासिल होने वाली रकम का इस्‍तेमाल अपनी सहायक कंपनी एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (एनआरईएल) में निवेश के लिए करेगी. साथ ही कंपनी कुछ बकाया उधारों को चुकाने या पूर्व भुगतान करने में करेगी. इसके अलावा बची हुई रकम का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.

कितना है लेटेस्‍ट GMP?

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ का लेटेस्‍ट जीएमपी ₹0.70 है. इंवेस्‍टरगेन के अनुसार आईपीओ अपने प्राइस बैंड 108.00 से 0.65% यानी 108.7 रुपये पर इसकी लिस्टिंग का अनुमान है. पिछले कुछ समय से एनटीपीसी ग्रीन आईपीओ के जीएमपी में गिरावट देखने को मिली है. अभी तक इसका हाई 25 रुपये दर्ज किया गया है, जबकि इसका सबसे निचला जीएमपी 0 रुपये दर्ज किया गया है.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.