19 नवंबर को खुलेगा NTPC Green Energy IPO, दांव लगाना होगा सही? जानें क्‍या कहते हैं एक्‍सपर्ट

NTPC Green Energy IPO सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए 19 नवंबर को खुलेगा. निवेशक इस आईपीओ के खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, ऐसे में अब उनके पास इसमें दांव लगाने का मौका होगा. आईपीओ को लेकर ब्रोकरेज हाउस की क्‍या राय है आइए जानते हैं.

NTPC green ipo 19 नवंबर को बोली के लिए खुलेगा Image Credit: money9

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ को लेकर fरिटेल निवेशकों का इंतजार अब खत्‍म होने वाला है. यह आईपीओ 19 नवंबर यानी कल बोली के लिए खुलने वाला है. अपने दमदार आउटलुक और फ्यूचर प्‍लान के चलते यह निवेशकों को आकर्षित कर रहा है. हालांकि इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम डाउन है. तो क्‍या इस आईपीओ में दांव लगाना फायदे का सौदा होगा या घाटे का, इस बारे में कुछ ब्रोकरेज हाउस ने अपनी राय दी है, तो क्‍या है उनका नजरिया आइए जानते हैं.

रिलायंस सिक्योरिटीज ने क्‍या दी राय?

ब्रोकरेज फर्म रिलायंस सिक्योरिटीज ने एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की वित्तीय मजबूती, बेहतर क्रेडिट रेटिंग और बड़े पैमाने पर प्रोजेक्‍ट्स को पूरा करने की इसकी का‍बिलियत को देखते हुए इस पर अपना भरोसा जताया है. विश्‍लेषकों के अनुसार लॉन्‍ग टर्म के लिए आईपीओ में निवेश फायदेमंद हो सकता है. कंपनी ग्रीन हाइड्रोजन और स्टोरेज जैसे नए ऊर्जा समाधानों पर काम कर रही है यह देश के अहम टारगेट को पूरा करने में योगदान देगी. इससे कंपनी की ग्रोथ होगी. इसका व्यवसाय मॉडल, मजबूत आय वृद्धि और बेहतर वित्तीय स्थिति के चलते लंबी अवधि के लिए इस इश्यू को सब्सक्राइब करना बेहतर हो सकता है.

SBI सिक्योरिटीज ने दिया लंबी अवधि का नजरिया

ब्रोकरेज हाउस एसबीआई सिक्योरिटीज की रिपोर्ट में भी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ में निवेश पर लंबी अवधि का नजरिया अपनाने को कहा है. ब्रोकरेज ने अनुमान लगाया कि एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की ऑपरेशनल कैपेसिटी सितंबर 2024 में 3.3 गीगावाट से बढ़कर वित्त वर्ष 2025 से 2027 तक 6 से 19 गीगावाट हो जाएगी. वित्त वर्ष 24-27 के दौरान राजस्व 79 प्रतिशत, एबिटा 117.2 प्रतिशत और पीएटी के करीब 123.8 प्रतिशत की सीएजीआर से बढ़ने की उम्मीद है, जिससे कंपनी में निवेश फायदे का सौदा साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें: कौन है NTPC Green Energy का माई-बाप, जिसके IPO का है बेसब्री से इंतजार

कौन है रजिस्ट्रार और लीड मैनेजर?

केफिन टेक्नोलॉजीज एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ के रजिस्ट्रार हैं, जबकि आईडीबीआई कैपिटल मार्केट सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं.

IPO से जुड़ी जरूरी डिटेल

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ की 10,000 करोड़ रुपये की पेशकश एक बुक-बिल्ट इश्यू है जिसमें 92,59,25,926 शेयरों का एक बिल्कुल नया इश्यू शामिल है. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 102-108 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसमें लॉट साइज 138 शेयर का है. खुदरा निवेशकों को एक लॉट के लिए बोली लगाने के लिए कम से कम 14,904 रुपये लगाने होंगे.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.