नवंबर की इस तारीख को खुलेगा NTPC Green का IPO! निवेश के लिए जुटा लें पैसे
एनटीपीसी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी नवंबर महीने की इस तारीख को अपना आईपीओ ला सकती है. ऐसे में निवेशकों के पास कमाई का एक और बेहतरीन मौका हो सकता है.
आजकल मार्केट में एक के बाद एक कई आईपीओ दस्तक दे रहे हैं. जल्द ही एनटीपीसी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (NTPC Green Energy) के आईपीओ की भी मार्केट में एंट्री होने वाली है. माना जा रहा है कि कंपनी अगले सप्ताह के अंत में अपने प्राइस बैंड की घोषणा कर सकती है. यह 2024 में 10,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटाने वाला आईपीओ होगा.
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि एनर्जी सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी का आईपीओ 18 नवंबर को बाजार में दस्तक दे सकता है. हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. यह आईपीओ पूरी तरह से एक फ्रेश इश्यू होगा. एनटीपीसी ग्रीन से पहले हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड, पेटीमए जैसी दिग्गज कंपिनयां अपने आईपीओ लाई थीं. अगले हफ्ते स्विगी का आईपीओ भी लिस्ट होगा, 8 नवंबर को इसमें बोली लगाने की आखिरी तारीख है.
जल्द दाखिल होगा RHP
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने अभी तक आईपीओ के लिए अपना रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) दाखिल नहीं किया है, मगर रिपोर्ट में सूत्रों का कहना है कि जल्द ही इसके होने की संभावना है. एनपीटीसी ग्रीन के आईपीओ में मूल कंपनी एनपीटीसी लिमिटेड के शेयरधारकों के लिए भी रिजर्वेशन होगा. दिलचस्प बात यह है कि शेयरधारक कोटे की पात्रता आरएचपी दाखिल करने की तिथि के अनुसार निर्धारित की जाएगी, जिसे मूल कंपनी की ओर से एक्सचेंजों के साथ अपडेट किया जाएगा.
कितना रिजर्व होगा हिस्सा?
एनपीटीसी शेयरधारकों और कंपनी के पात्र कर्मचारियों के लिए आवंटन के अलावा, नेट ऑफर का 75 प्रतिशत योग्य संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व होगा. गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के पास 15 प्रतिशत शेयर और खुदरा निवेशकों के पास शुद्ध प्रस्ताव में 10 प्रतिशत शेयर आरक्षित होंगे.
यह भी पढ़ें: NTPC Green Energy IPO पर बड़ा अपडेट, 11 नवंबर को कंपनी करेगी ये काम!
कौन होगा बुक लीड मैनेजर?
सूत्रों के मुताबिक आईडीबीआई कैपिटल मार्केट सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर होंगे, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार होंगे. कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई दोनों पर सूचीबद्ध होंगे.
क्या करती है कंपनी?
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी एक रिन्युएबल कंपनी है, जो जैविक और इनऑर्गेनिक चीजों के जरिए परियोजनाओं को शुरू करने पर ध्यान केंद्रित करती है. इसकी स्थापना अप्रैल 2022 में हुई थी. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के पास 31 अगस्त, 2024 तक छह राज्यों में सौर परियोजनाओं से 3,071 मेगावाट और पवन परियोजनाओं से 100 मेगावाट की परिचालन क्षमता थी. कंपनी के पोर्टफोलियो 2,925 मेगावाट की परिचालन परियोजनाएं और 11,771 मेगावाट के कॉन्ट्रैक्चुअल और रिवॉर्डेड परियोजनाएं शामिल थीं.