NTPC Green Energy का शेयर पाने का सॉलिड चांस, IPO खुलने से पहले कर लें ये काम
NTPC Green Energy का IPO आजकल काफी चर्चाओं में है. यह जल्द ही बोली के लिए खुलने वाला है, ऐसे में इस आईपीओ में दांव लगाने वाले अगर अलॉटमेंट में अपनी दावेदारी पक्की करना चाहते हैं तो वे एक खास तरीके को आजमा सकते हैं.
NTPC Green Energy का IPO मार्केट में उतरने से पहले ही काफी सुर्खियों में है. निवेशक इसके जल्द से जल्द खुलने का इंतजार कर रहे हैं. माना जा रहा है कि आईपीओ अगले सप्ताह तक आ सकता है. ऐसे में अगर आप इस शेयर को पाने का अपना चांस बढ़ाना चाहते हैं तो आईपीओ के खुलने से पहले आपको एक खास तरीका अपनाना होगा, तो क्या है ये वो सॉलिड फॉर्मूला, आइए जानते हैं.
मौजूदा शेयरधारकों का रहेगा कोटा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ में इसकी पेरेंट कंपनी एनटीपीसी के मौजूदा शेयरधारकों के लिए एक कोटा रहेगा. ऐसे में रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) दाखिल होने की तारीख तक एनटीपीसी के शेयर रखने वाले निवेशक इस कैटेगरी में भाग ले सकते हैं. यानी अगर किसी ने एनटीपीसी लिमिटेड के शेयर ले रखे हैं और उसने ग्रीन एनर्जी के आईपीओ के लिए बोली लगाई है तो इससे अलॉटमेंट में ऐसे निवेशकों को एनटीपीसी ग्रीन के शेयर मिलने की संभावना ज्यादा बढ़ जाएगी. इसके अलावा IPO में पात्र कर्मचारियों के लिए भी रिजर्वेशन होगा, जिन्हें इस हिस्से में भाग लेने के लिए छूट मिलेगी.
लुढ़का GMP
इंवेस्टरगेन के मुताबिक 12 नवंबर को एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का GMP सुबह साढ़े आठ बजे तक 9 रुपये पर दर्ज किया गया है, जबकि 11 नवंबर को यह 16 रुपये दर्ज किया गया था. इससे पहले 9 नवंबर को इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 25 रुपये दर्ज किया गया था, जो अब तक इसका उच्चतम स्तर है.
कब लॉन्च होगा IPO?
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ किस तारीख को आएगा अभी तक कंपनी की ओर से इसका ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि आईपीओ अगले एक से दो सप्ताह तक पेश किया जा सकता है. कंपनी की योजना इस आईपीओ के जरिए 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की है. कंपनी जल्द ही आईपीओ को लेकर रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) दाखिल करेगी.
यह भी पढ़ें: आ गया NTPC Green Energy का GMP, यहां चेक करें भाव, जानें कब आएगा IPO
कौन है बुक लीड मैनेजर?
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ के बुकिंग रनिंग लीड मैनेजर आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज, एचडीएफसी बैंक, आईएफएल सिक्योरिटीज और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट हैं. वहीं आईपीओ का रजिस्ट्रार केफिनटेक्नोलॉजीज है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.