देश के इतिहास के दूसरा सबसे बड़ा IPO लाने की तैयारी में NTPC Green Energy, 10 हजार करोड़ जुटाएगी

NTPC Green Energy के IPO का निवेशक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. इसी वर्ष मई में कंपनी के एमडी गुरदीप सिंह ने कहा था कि कंपनी आईपीओ के जरिये 8 हजार करोड़ से ज्यादा रकम जुटाना चाहती है. इसी दौरान सिंह ने कहा था कि आईपीओ इस साल की दूसरी छमाही में लाया जाएगा. ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी जल्द ही आईपीओ का आधिकारिक एलान कर सकती है.

इस सप्ताह कई नए आईपीओ आने वाले हैं Image Credit: Getty Images

NTPC Green Energy के IPO का निवेशक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. NTPC की सहायक कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NGEL) के प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह ने इस साल मई में आईपीओ की जानकारी देते हुए कहा था कि कंपनी 8 हजार करोड़ से ज्यादा की रकम बाजार से जुटाने का लक्ष्य रखती है. इसके अलावा कंपनी ने आईपीओ का प्रबंधन करने के लिए 4 बैंकों को भी चुन लिया है. कुछ दिन पहले ही कंपनी के सीईओ मोहित भार्गव ने भी एक साक्षात्कार में कहा कि जल्द ही कंपनी आईपीओ के लिए आवेदन करेगी. कंपनी के शीर्ष पदाधिकारियों के मुताबिक इस साल की दूसरी छमाही में कंपनी आईपीओ लाने की तैयारी में है. मोहित भार्गव का कहना है कि कंपनी को अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए भारी वित्त की जरूरत है. ऐसे में आईपीओ लाने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है.

माना जा रहा है कि NTPC Green Energy का IPO देश के इतिहास में अब तक दूसरा सबसे बड़ा होगा. इससे पहले 2022 में एलआईसी का आईपीओ आया था, जो अब तक का सबसे बड़ा है. एलआईसी ने आईपीओ के जरिये बाजार से 21 हजार करोड़ रुपए जुटाए थे. कंपनी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक एनजीईएल ने अपने आईपीओ के लिए IDBI कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज, HDFC बैंक, IIFL सिक्योरिटीज और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट को चुना है. सूत्रों का कहना है कि जल्द ही आधिकारिक एलान किया जाएगा और अगले 2-3 महीने में आईपीओ आना तय माना जा रहा है.

क्या करती है एनजीईएल

NTPC देश की सबसे बड़ी तापीय विद्युत उत्पादन कंपनी है. इसकी सहायक कंपनी के तौर पर एनजीईएल सोलर एनर्जी और ग्रीन हाईड्रोजन जैसे स्रोतों से बिजली उत्पादन की परियोजनाओं पर काम कर रही है. सरकार ने इसके लिए 2030 तक 14 गीगावाट ग्रीन एनर्जी उत्पादन क्षमता हासिल करने का लक्ष्य रखा है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए ही कंपनी को वित्तपोषण की जरूरत है. सरकार ने 2022 में इस कंपनी का गठन किया. इसकी 100 फीसदी हिस्सेदारी फिलहाल एनटीपीसी के पास है. बीच में एक बार कंपनी की 20 फीसदी हिस्सेदारी मलेशिया की पेट्रोनास को बेचने को लेकर बात हुई थी. लेकिन, यह सौदा नहीं हुआ. फिलहाल, कंपनी 8 गीगावाट के प्लांट बना रही है. भविष्य में 25 गीगावाट तक बिजली बनाने तक का लक्ष्य रखा गया है.

कैसी है कंपनी की बैलेंसशीट

गुरदीप सिंह के मुताबिक कंपनी की बैलेंस शीट बहुत मजबूत है. लिहाजा, बाजार से पैसा जुटाने में कोई मुश्किल नहीं होगी. इसके साथ ही सिंह ने बताया कि शुरुआत में कंपनी की 10% हिस्सेदारी का ही विनिवेश किया जाएगा. इसके अलावा 5% हिस्सेदारी ऑफर फॉर सेल के जरिये बेची जाएगी. 25% हिस्सेदारी को सार्वजनिक करने की नियामकीय जरूरत को पूरा करने के लिए बाद में फॉलो-ऑन ऑफर लाए जाएंगे.