NTPC Green IPO: लिस्टिंग से ठीक पहले कंपनी ने की ये बड़ी डील, जानें लेटेस्‍ट GMP

महाजेनको एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (एमएनजीईपीएल) नामक ज्वाइंट वेंचर महाराष्ट्र भर में अक्षय ऊर्जा पार्कों के विकास, संचालन और रखरखाव पर ध्यान केंद्रित करेगा. ये पार्क, अल्ट्रा मेगा रिन्यूएबल एनर्जी पावर पार्क (यूएमआरईपीपी) कार्यक्रम का हिस्सा हैं. इनका उद्देश्य अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए बुनियादी ढांचा और भूमि प्रदान करके निवेश आकर्षित करना है.

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने हाल ही में अपना आईपीओ पूरा किया. (सांकेतिक फोटो) Image Credit: tv9

बिजली मंत्रालय के अंतर्गत एनटीपीसी लिमिटेड की सहायक कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने महाराष्ट्र स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी (महाजेनको) के साथ साझेदारी कर 50:50 ज्वाइंट वेंचर कंपनी बनाई है. खास बात यह है कि इसका ऐलान एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयरों के स्टॉक एक्सचेंजों पर आने से ठीक एक दिन पहले की गई है. महाजेनको एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (एमएनजीईपीएल) नामक ज्वाइंट वेंचर महाराष्ट्र भर में अक्षय ऊर्जा पार्कों के विकास, संचालन और रखरखाव पर ध्यान केंद्रित करेगा.

सीएनबीसी टीवी 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, ये पार्क, अल्ट्रा मेगा रिन्यूएबल एनर्जी पावर पार्क (यूएमआरईपीपी) कार्यक्रम का हिस्सा हैं. इनका उद्देश्य अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए बुनियादी ढांचा और भूमि प्रदान करके निवेश आकर्षित करना है. ज्वाइंट वेंचर की अधिकृत पूंजी ₹10 लाख है, जिसमें एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी और महाजेनको दोनों इसके शेयरों में समान रूप से निवेश करते हैं. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने हाल ही में अपना आईपीओ पूरा किया, जिसे 19 से 22 नवंबर तक तीन दिवसीय सदस्यता अवधि के दौरान दोगुने से अधिक ओवरसब्सक्राइब किया गया. वहीं, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का लेटेस्ट जीएमपी 26 नवंबर को 1 रुपया है. ऐसे में कंपनी की लिस्टिंग 109 रुपये पर हो सकती है.

रणनीतिक महत्व को उजागर करती है

वहीं, बिजनेस एक्सपर्ट का कहना है कि यह सार्वजनिक पेशकश कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुई, जो क्लीन एनर्जी पर इसके फोकस और भारत के अक्षय ऊर्जा विस्तार में इसकी भूमिका में निवेशकों के मजबूत विश्वास को दर्शाती है. एमएनजीईपीएल के लिए बिजली मंत्रालय की अप्रूवल इसके रणनीतिक महत्व को उजागर करती है, क्योंकि महाराष्ट्र भारत के ऊर्जा परिवर्तन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है. निवेशक कल एनएसई और बीएसई पर एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयर की शुरुआत पर बारीकी से नज़र रखेंगे.

ये भी पढ़ें- Enviro Infra Engineers IPO का आज आखिरी दिन, अब तक 22 गुना सब्सक्राइब, जानें क्या है लेटेस्ट GMP?

लिस्टिंग 111.50 रुपये के भाव पर हो सकती है

कल खबर सामने आई थी कि एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ को सब्सक्राइब करने की अंतिम तिथि निकल चुकी है, एनटीपीसी ग्रीन के आईपीओ के लिए जबरदस्त बोलियां मिली. इसे कुल 2.39 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया.वहीं, लिस्टिंग से पहले कंपनी का शेयर आज की तारीख यानी 25 नवंबर तक ग्रे मार्केट में 3.24 फीसदी यानी 3.50 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है. ऐसे में इसकी लिस्टिंग 111.50 रुपये के भाव पर हो सकती है. हालांकि ये अनुमान है जरुरी नहीं कि ऐसा हो.

ये भी पढ़ें- NTPC Green Energy IPO : लिस्टिंग से पहले GMP में हो गया खेल, ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस