NTPC Green IPO : पहले दिन 145 फीसदी सब्सक्रिप्शन, GMP से मिल रहे ये संकेत, क्या है एक्सपर्ट की राय?

NTPC Green IPO आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया. निवेशकों से 10 हजार करोड़ रुपये जुटाने के लिए आईपीओ लाया गया है. कंपनी इस रकम का इस्तेमाल सोलर एनर्जी उत्पादन की क्षमता बढ़ाने में करेगी. जानते हैं, पहले दिन सब्सक्रिप्शन और जीएमपी का स्टेटस क्या रहा और एक्सपर्ट इसके सब्सक्रिप्शन पर एक्सपर्ट की क्या राय है.

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ कितने रुपये पर पहुंचा. Image Credit: Money9

NTPC Green IPO इस साल के सबसे बड़े निवेश प्रस्तावों में शामिल है. 10 हजार करोड़ रुपये जुटाने के लिए NTPC Green आईपीओ के तहत 92.59 करोड़ शेयर फ्रेश शेर जारी करने जा रही है. आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 19 नवंबर से 22 नवंबर तक खुला है. 25 नवंबर को शेयर अलॉट होंगे और 27 नवंबर को इसकी लिस्टिंग होनी है.

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ का प्राइस बैंड 102 से 108 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसके अलावा रिटेल कैटेगरी में लॉट साइज 138 शेयर का है. इस तरह खुदरा निवेशकों को न्यूनतम 14,904 रुपये का निवेश करना होगा. आईडीबीआई कैपिटल मार्केट सर्विसेज लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड, आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है.

पहले दिन कैसा रहा जीएमपी का हाल

4 नवंबर को पहली बार यह तय हुआ कि NTPC Green IPO नवंबर में लाया जाएगा. इसके बाद से इसके ग्रे मार्केट प्राइस (GMP) में हलचल होने लगी. आईपीओ खुलने से पहले तक इसके शेयर का भाव ग्रे मार्केट में शून्य रहा. इसके बाद 9 नवंबर को 25% का उछाल आया. मंगलवार को शाम 6 बजे तक इसका जीएमपी पॉजिटिव साइड में मूव करते हुए 1.06% रहा.

किस कैटेगरी में कितना सब्सक्रिप्शन हुआ

पहले ही दिन NTPC Green IPO को रिटेल कैटेगरी आरक्षित कोटा से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला. रिटेल कैटेगरी में इसे 146% सब्सक्रिप्शन मिल चुका है. वहीं, कंपनी पहले ही एंकर इन्वेस्टर्स से 3,960 करोड़ रुपये जुटा चुकी है. फिलहाल, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) कैटेगरी में सबसे कम सब्सक्रिप्शन हुआ है. इस कैटेगरी में 24.44 करोड़ शेयर का कोटा रखा गया है, जिनमें से मंगलवार को सिर्फ 87 हजार का बिडिंग ऑर्डर मिला है. एंकर इन्वेटर्स को मिलाकर आईपीओ को पहले दिन 68% का सब्सक्रिप्शन मिल चुका है. वहीं एंकर इन्वेस्टर्स को हटाकर करीब 36% सब्सक्रिप्शन मिला है.

कैटेगरी% सब्सक्रिप्शनशेयर कोटाबिडिंग स्टेटसजमा रकम*
एंकर10036,66,66,66636,66,66,6663,960.00
क्युआईबी024,44,44,44587,9060.949
एनआईआई1712,22,22,2222,03,13,738219.388
बीएनआईआई88,14,81,48268,96,13674.478
एसएनआईआई334,07,40,7411,34,17,602144.91
रिटेल1468,14,81,48111,90,76,1981,286.02
एंप्लोयी191,94,17,47637,21,72240.195
अन्य629,25,92,5935,77,30,230623.486
कुल6892,68,24,88356,75,96,4606,130
*जमा रकम करोड़ रुपये में

एंकर इन्वेस्टर्स को इस भाव में मिले शेयर

NTPC Green IPO के तहत एंकर इन्वेस्टर्स के लिए कुल 36,66,66,666 शेयर अलॉट किए गए. इन शेयर की बिक्री से 3,960 करोड़ रुपये जमा किए गए हैं. इस तरह एंकर इन्वेस्टर्स के लिए आरक्षित शेयर्स को औसतन 1.08 रुपये प्रति शेयर के भाव से बेचा गया है. जबकि, आईपीओ के तहत अन्य कैटेगरी में प्राइस बैंड 102 से 108 रुपये प्रति शेयर रखा गया है.

क्या है एक्सपर्ट की राय

NTPC Green IPO के सब्सक्रिप्शन को लेकर एक्सपर्ट और ब्रोकरेज एजेंसियों ने अलग-अलग सलाह दी है. एड्रोइट फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, आनंद राठी, एरेट सिक्योरिटीज लिमिटेड, अरिहंत कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड, बीपी इक्विटीज (बीपी वेल्थ), केनरा बैंक सिक्योरिटीज लिमिटेड, चोलामंडलम सिक्योरिटीज लिमिटेड, जियोजित सिक्योरिटीज लिमिटेड, जीईपीएल कैपिटल लिमिटेड, रिलायंस सिक्योरिटीज, एसबीआईकैप सिक्योरिटीज लिमिटेड, स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड और वेंचुरा सिक्योरिटीज लिमिटेड ने एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. वहीं, निर्मल बंग और एसएमसी ग्लोबल ने आईपीओ पर तटस्थ रुख रखा है. जबकि, आशिका रिसर्च, असित सी मेहता इन्वेस्टमेंट इंटरमीडिएट्स लिमिटेड, एचडीएफसी सिक्योरिटीज लिमिटेड, जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जेएमएफएस) और सिस्टमैटिक्स शेयर्स एंड स्टॉक्स (इंडिया) लिमिटेड ने आईपीओ को किसी तरह की रेटिंग नहीं दी है. इसे अप्रत्यक्ष रूप से सब्सक्राइब नहीं करने का संकेत माना जा सकता है.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.