NTPC Green IPO हॉट, फिर क्यों GMP ठंडा, निवेश से पहले जान लें कंपनी की ताकत और कमजोरी

कंपनी ने पब्लिक ऑफर का प्राइस बैंड 102 से 108 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के बीच तय किया है. अगर आप इस IPO में निवेश की प्लानिंग कर रहे है, तो कंपनी से जुड़ी चुनौतियों के बारे में भी आपको जान लेना चाहिए.

एनटीपीसी ग्रीन आईपीओ की ताकत और कमजोरी. Image Credit: NTPC Green

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) मंगलवार, 19 से 22 नवंबर के बीच रिटेल निवेशकों के लिए ओपन होगा. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का लक्ष्य 92.59 करोड़ शेयरों के फ्रेश इश्यू के इस बुक-बिल्ट ऑफर के जरिए लगभग 10,000 करोड़ जुटाना है. एनटीपीसी ग्रीन के आईपीओ की खूब चर्चा है, लेकिन इस चर्चा में ग्रे मार्केट प्रीमियम साथ नहीं दे रहा है. कंपनी ने पब्लिक ऑफर का प्राइस बैंड 102 से 108 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के बीच तय किया है. अगर आप इस IPO में निवेश की प्लानिंग कर रहे है, तो कंपनी से जुड़ी चुनौतियों के बारे में भी आपको जान लेना चाहिए.

ऑपरेशनल कैपिसिटी

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NGEL) एनटीपीसी लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी है. एनटीपीसी ग्रीन के रिन्यूएबल एनर्जी पोर्टफोलियो में छह से अधिक राज्यों में फैले सोलर और विंड एनर्जी एसेट शामिल है. 30 सितंबर 2024 तक एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की ऑपरेशनल कैपिसिटी में छह राज्यों में 3,220 मेगावाट की सोलर प्रोजेक्ट और 100 मेगावाट के विंड प्रोडेक्ट शामिल थे.

एनटीपीसी ग्रीन का वित्तीय प्रदर्शन

कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन पर नजर डालें, तो पिछले दो वित्तीय वर्षों में कंपनी ने वित्त वर्ष 23 में कंपनी की इनकम 170.63 करोड़ रुपये और मुनाफा 171.23 करोड़ रुपये रहा था. वित्त वर्ष 24 में कमाई 2037.66 करोड़ रुपये मुनाफा 344.72 करोड़ रुपये रहा था. 30 सितंबर 2024 को समाप्त होनी वाले वित्त वर्ष 25 की पहली छमाही में कंपनी ने 1132.74 करोड़ रुपये की कुल इनकम पर 175.30 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल किया था. बता दें कि वित्त वर्ष 23 के मुनाफे में 118.68 करोड़ रुपये का डेफर्ड टैक्स क्रेडिट शामिल था.

कंपनी के सामने चुनौतियां

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के सामने कई बिजनेस चुनौतियां हैं. इनमें से तीन प्रमुख हैं. बजाज ब्रोकिंग ने इसका जिक्र अपनी रिपोर्ट में किया है.

कंपनी की ताकत

एनटीपीसी लिमिटेड का सपोर्ट से एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के लिए बड़े पैमाने पर प्रोजेक्ट को पूरा करने में मददगार साबित होता है. साथ ही ऑफटेकर्स और सप्लायर के साथ कंपनी मजबूत संबंध बनाए रखती है और महत्वपूर्ण वित्तीय पावर दिखाती है. इसके अलावा जून 2024 तक कंपनी के पास 14,696 मेगावाट सोलर और विंड प्रोजेक्ट का पोर्टफोलियो है. इसके अलावा रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की अनुभवी टीम भी इसकी बड़ी ताकत है.

18 नवंबर को एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 1 रुपये प्रति शेयर है. Investorgain.com के अनुसार, शेयर की अपर प्राइस लिमिट 108 रुपये को ध्यान में रखते हुए, घरेलू शेयर इंडेक्स पर शेयरों के 109 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट होने की उम्मीद है.