Onyx Biotec की लिस्टिंग ने निवेशकों का किया नुकसान, 7 फीसदी नीचे पहुंचा भाव
सेकेंडरी मार्केट में Onyx Biotec की लिस्टिंग काफी फीकी रही है. हालांकि लिस्ट के बाद शेयरों ने अपर सर्किट लगाया लेकिन फिर भी IPO के जरिये निवेश किए गए निवेशकों को नुकसान पहुंचा है. जानें कितने पर कर रहा कारोबार.
Onyx Biotec IPO की लिस्टिंग आज, 22 नवंबर को NSE के SME में हो चुकी है. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग सेकेंडरी मार्केट में काफी फीकी हुई. हालांकि लिस्ट के बाद शेयरों ने अपर सर्किट लगाया लेकिन फिर भी IPO के जरिये निवेश किए गए निवेशकों को नुकसान पहुंचा है. IPO के तहत 61.00 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं. कंपनी के IPO को कुल 198 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.
कितने पर हुई लिस्टिंग?
NSE SME पर Onyx Biotec की लिस्टिंग 54.05 रुपये पर हुई है. यानी IPO के जरिये निवेश किए गए निवेशकों को लिस्टिंग के साथ 11.39 फीसदी का घाटा हुआ. लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयर बढ़कर 56.75 रुपये के अपर सर्किट पर चले गए थे. इसके बावजूद IPO के जरिये निवेश करने वाले निवेशकों को 6.97 फीसदी का घाटा हुआ है.
कैसा था GMP?
Onyx Biotec का IPO 13 से 18 नवंबर तक प्राइमरी मार्केट में खुला था. IPO के जरिये कंपनी 29.34 करोड़ जुटाने का लक्ष्य बनाई थी. कंपनी के IPO को निवेशकों की ओर से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. IPO के जरिये इसे 198.00 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. बोली लगाने वालों में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व हिस्सा 32.49 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 602.86 गुना और रिटेल निवेशकों का हिस्सा 118.26 गुना सब्सक्राइब किया गया था. IPO के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 48.10 लाख नए शेयर जारी हुए हैं.
ये भी पढ़ें- Zinka Logistics IPO की मामूली बढ़त के साथ एंट्री, 3% प्रीमियम पर हुआ लिस्ट
क्या करती है कंपनी?
Onyx Biotec Limited एक दवा कंपनी है जो इंजेक्शन के लिए स्टेराइल वाटर की उपलब्ध कराती है. इसके अलावा कंपनी फार्मास्यूटिकल कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग के रूप में भी कार्य करती है जो विदेश और भारत, दोनों ही बाजारों के लिए ड्राई पाउडर इंजेक्शन और ड्राई सिरप का कारोबार करती है. वित्त वर्ष 2022-23 और 2023-24 के समाप्त होने के बाद कंपनी के राजस्व में 35.99 फीसदी की बढ़त देखी गई.