Onyx Biotec IPO: दूसरे दिन कितना हुआ सब्सक्रिप्शन, क्या हैं GMP के संकेत और एक्सपर्ट की राय

इंजेक्शन मेडिसिन मैन्युफैक्चरिंग में विशेषज्ञता रखने वाली Onyx Biotec का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 13 अक्टूबर को खुला. दूसरे दिन आईपीओ को निवेशकों को कैसी प्रतिक्रिया मिली, GMP से लिस्टिंग को लेकर क्या संकेत मिल रहे हैं. इसके अलावा एक्सपर्ट की सब्सक्रिप्शन को लेकर क्या राय है, आइए जानते हैं.

ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर की कीमत लगातार स्थिर बनी हुई है. Image Credit: aydinmutlu/E+/Getty Images

Onyx Biotec IPO के जरिये भारतीय बाजार से 29.34 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. IPO के तहत निवेशकों को 48.1 लाख फ्रेश शेयर इश्यू किए जाएंगे. कंपनी इंजेक्शन के लिए स्टेरालइ वाटर के साथ ही इंजेक्शन पाउडर और ड्राई सिरप बनाने में महारत रखती है. NSE SME पर 21 नवंबर को कंपनी की लिस्टिंग होनी है. IPO के लिए सब्सक्रिप्शन विंडो 13 से 18 नवंबर तक खुली है.

Onyx Biotec IPO का प्राइस बैंड 58-61 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. रिटेल कैटेगरी में न्यूनतम लॉट साइज 2,000 शेयर का रखा गया है. वहीं, HNI के लिए लॉट साइज निवेश 4,000 शेयर का रखा गया है. IPO के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर का काम होराइजन मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है. वहीं, मास सर्विसेज लिमिटेड को रजिस्ट्रार बनाया गया है. इसके अलावा मार्केट मेकर गिरिराज स्टॉक ब्रोकिंग है.

दूसरे दिन कैसा रहा GMP

ग्रे मार्केट प्राइस (GMP) के लिहाज ये आईपीओ का प्रदर्शन स्थिर बना हुआ है. गुरुवार 14 नवंबर को 61 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर इसके शेयर का GMP फिलहाल 24.59% ऊपर 15 रुपये के प्रीमियम के साथ 76 रुपये पर चल रहा है. IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने के बाद से जीएमपी लगातार स्थिर बना हुआ है. इससे यह संकेत मिल रहा है कि निवेशकों की इस शेयर में बराबर रुचि बनी हुई है. मौजूदा जीएमपी के लिहाज से माना जा सकता है कि इश्यू प्राइस पर निवेशकों को 20-25% तक रिटर्न लिस्टिंग के दिन देखने को मिल सकता है.

किस कैटेगरी में कितना सब्सक्रिप्शन

एसएमई कैटेगरी के इस आईपीओ में 1 लाख रुपये से ज्यादा न्यूनतम निवेश राशि होने के बाद भी सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन रिटेल कैटेगरी मे हुआ है. एंकर इन्वेटर्स से कंपनी पहले ही 8.33 करोड़ रुपये जुटा चुकी है. वहीं, सब्सक्रिप्शन के तौर पर कुल जमा रकम 201.44 करोड़ पहुंच गई है. हालांकि, कंपनी को महज 29.34 करोड़ रुपये की जरूरत है. इसके अलावा दिलचस्प बात यह है कि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व 9,12,000 शेयर के कोटा में से एक भी शेयर के लिए सब्सक्रिप्शन नहीं मिला है.

कैटेगरीसब्सक्रिप्शन%शेयर कोटाबिडजमा रकम
एंकर 10013,66,00013,66,0008.33
मार्केट मेकर1002,44,0002,44,0001.49
क्युआईबी09,12,00000
एनआईआई8146,88,00055,98,00034.15
रिटेल162916,00,0002,60,60,000158.97
कुल98932,00,0003,16,58,000201.44

क्या है एक्सपर्ट की राय

चूंकि यह एक एसएमई कैटेगरी का आईपीओ है, इस वजह से बड़े ब्रोकरेज हाउस और एनालिस्टों ने इस पर कोई राय नहीं दी है. हालांकि, कई स्वतंत्र विश्लेषकों का कहना है कि कंपनी के फंडामेंटल, कैश फ्लो और फ्यूचर प्लान को देखते हुए इसे सब्सक्राइब किया जा सकता है. वहीं, कंपनी का कहना है कि आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल मैन्युफैक्चरिंग को बेहतर करने पर किया जाएगा. अगर कंपनी के फाइनेंशियल प्रोफाइल को देखें, तो वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी के राजस्व में 35.99 फीसदी की साल-दर-साल बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा टैक्स के बाद प्रॉफिट (PAT) में भी 64.35 फीसदी का इजाफा हुआ है.

IPO से संबंधित ये खबर भी पढ़ें

Mangal Compusolution IPO: रिटेल निवेशकों ने आखिरी दिन किया 46 गुना सब्सक्राइब, इतना है GMP

NTPC Green Energy IPO के GMP में गिरावट का दौर जारी, लुढ़क कर 3 रुपये पर आया

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.