Solarium Green vs Readymix IPO: खुल गये ये 2 आईपीओ, 10 फरवरी तक निवेश का मौका,जानें किसका GMP आगे
अगर आप भी IPO में निवेश करना चाहते हैं, तो आज से दो IPO खुल रहे हैं. ये दोनों SME IPO हैं, जिनकी कुल कीमत 142.7 करोड़ रुपये है. दोनों IPO के GMP में तेजी बरकरार है, और ऐसे में बेहतर लिस्टिंग गेन मिलने की संभावना है. Solarium Green Energy IPO का सब्सक्रिप्शन का आखिरी दिन 10 फरवरी है, वहीं Readymix Construction Machinery IPO में भी 10 तारीख तक निवेश किया जा सकता है.
अगर आप भी IPO में निवेश करना चाहते हैं, तो 6 फरवरी आपके लिए काफी अहम होने वाला है. आज, 6 फरवरी को दो SME IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गए हैं, जिसमें Solarium Green Energy IPO और Readymix Construction Machinery IPO शामिल है. दोनों IPO की कुल कीमत 142.7 करोड़ रुपये है. इन दोनों के GMP में भी तेजी बनी हुई है और उम्मीद है कि बेहतर लिस्टिंग गेन मिल सकता है. आइए जानते हैं इन IPO के बारे में और सब्सक्रिप्शन का आखिरी मौका कब तक है.
Solarium Green Energy IPO: डिटेल्स
Solarium Green Energy IPO कुल 105.04 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है, जिसमें 55 लाख फ्रेश शेयर शामिल हैं. यह IPO 6 फरवरी 2025 को खुला है और 10 फरवरी 2025 को बंद होगा. इसका अलॉटमेंट 11 फरवरी 2025 को होने की उम्मीद है, जबकि लिस्टिंग की तारीख 13 फरवरी 2025 तय की गई है. इस IPO का प्राइस बैंड 181-191 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
- मिनिमम लॉट साइज: 600 शेयर
- रिटेल निवेशकों के लिए आवश्यक निवेश: 1,14,600 रुपये
- HNI निवेशकों के लिए न्यूनतम लॉट: 2 लॉट (1200 शेयर)
- HNI के लिए आवश्यक निवेश: 2,29,200 रुपये
Solarium Green Energy IPO: GMP
Investorgain के मुताबिक, 6 फरवरी को सुबह 07:33 बजे Solarium Green Energy IPO का GMP 10 रुपये था. यह अपने प्राइस बैंड 191 रुपये के मुकाबले 201 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. निवेशकों को 5.24 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: बाहुबली हैं ये 11 म्यूचुअल फंड, गिरावट के दौर में भी 25 फीसदी तक का रिटर्न
Readymix Construction Machinery IPO: डिटेल्स
Readymix Construction Machinery IPO कुल 37.66 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है, जिसमें 30.62 लाख फ्रेश शेयर शामिल हैं. यह IPO 6 फरवरी 2025 को खुला है और 10 फरवरी 2025 को बंद होगा. इसका अलॉटमेंट 11 फरवरी 2025 को होने की उम्मीद है, जबकि लिस्टिंग की तारीख 13 फरवरी 2025 तय की गई है. इस IPO का प्राइस बैंड 121-123 रुपये प्रति शेयर रखा गया है.
- मिनिमम लॉट साइज: 1000 शेयर
- रिटेल निवेशकों के लिए आवश्यक निवेश: 1,23,000 रुपये
- HNI निवेशकों के लिए न्यूनतम लॉट: 2 लॉट (2000 शेयर)
- HNI के लिए आवश्यक निवेश: 2,46,000 रुपये
Readymix Construction Machinery IPO: GMP
Investorgain के मुताबिक, 6 फरवरी को सुबह 07:27 बजे Readymix Construction Machinery IPO का GMP 9 रुपये था. यह अपने प्राइस बैंड 123 रुपये के मुकाबले 132 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. निवेशकों को 7.32 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की संभावना है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल GMP के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.