Paradeep Parivahan IPO: मुश्किल से मिलें निवेशक, आखिरी दिन तक 1.78 गुना सब्सक्राइब, GMP भी ठंडा
लॉजिस्टिक कंपनी Paradeep Parivahan IPO को सब्सक्राइब करने का आज आखिरी दिन था. यह आईपीओ 17 मार्च से खुला था, जो 19 मार्च को बंद हुआ. बोली के दौरान इस आईपीओ को निवेशकों से ढीला रिस्पांस मिला, अनलिस्टेड मार्केट में GMP भी कुछ कमाल नहीं कर पाया. तो आखिरी दिन तक यह आईपीओ कितना हुआ सब्सक्राइब जानें डिटेल.

Paradeep Parivahan IPO Subscription Status: पोर्ट सर्विस प्रोवाइडर एवं लॉजिस्टिक कंपनी पारादीप परिवहन के IPO को सब्सक्राइब करने का बुधवार यानी 19 मार्च को आखिरी दिन था. ये 17 मार्च को खुला था और आज बंद हुआ. सब्सक्रिप्शन के पहले दिन ही इस आईपीओ को खरीदार नहीं मिल रहे थे, लिहाजा ये उस दिन सिर्फ 1% भरा था. बोली के आखिरी दिन तक ये महज 1.78 गुना ही सब्सक्राइब हो पाया है. अनलिस्टेड मार्केट में इसका GMP भी ठंडा पड़ा हुआ है.
Paradeep Parivahan IPO के शेयर की कीमत 93 से 98 रुपये के बीच रखी गई है, और हर शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपये है. इसमें आवेदन के लिए निवेशकों को कम से कम 1,200 शेयरों के लिए बोली लगानी थी और उसके बाद 1,200 के मल्टीपल में इसे बढ़ा सकते थे.
कितना मिला सब्सक्रिप्शन?
मार्केट ट्रैकर वेबसाइट चित्तौड़गढ़ के मुताबिक पारादीप परिवहन आईपीओ 19 मार्च यानी बोली के आखिरी दिन शाम 6:54 तक 1.78 गुना सब्सक्राइब हुआ है. रिटेल कैटेगरी में ये 1.66 गुना, QIB में 1.33 गुना और NII में 2.65 गुना सब्सक्राइब किया गया है. पहले दिन तो ये आईपीओ सिर्फ 1% भरा था, जबकि दूसरे दिन 36% तक बोलियां मिली थीं.
ये कंपनी करती क्या है?
पारादीप परिवहन, लॉजिस्टिक्स और ट्रांसपोर्ट का काम करती है. ये मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर है, यानी हवा, समुद्र, सड़क, रेल, तटीय क्षेत्र हर तरह से सामान ढोने का काम करती है. साथ ही कस्टम क्लीयरेंस और ढेर सारी वैल्यू-ऐडेड सर्विसेज भी देती है. इसे भारत सरकार ने ऑथराइज्ड इकोनॉमिक ऑपरेटर का दर्जा दिया है और मुंबई कस्टम्स से कस्टम ब्रोकर का लाइसेंस भी मिला है.
कितना है ग्रे मार्केट प्रीमियम?
इंवेस्टरगेन के मुताबिक Paradeep Parivahan IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP 0 रुपये है. मतलब ये अपने आईपीओ प्राइस बैंड 98 रुपये पर ही ट्रेड कर रहे हैं. ऐसे में निवेशकों को कोई फायदा य नुकसान नहीं होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: फिजिक्सवाला ला रहा 4,600 करोड़ का IPO, गुपचुप तरीके से फाइल किया पेपर, जानें क्या है खास
IPO से जुड़ी डिटेल
IPO में 45,78,000 नए शेयर जारी किए गए थे, जिससे 44.86 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान था. कंपनी इससे जुटाई रकम लंबे वक्त की वर्किंग कैपिटल और कुछ जनरल कॉर्पोरेट कामों में खर्च करेगी. शेयर इंडिया कैपिटल सर्विसेज आईपीओ के लीड मैनेजर है और बिगशेयर सर्विसेज रजिस्ट्रार है.
डिसक्लेमर: इस खबर में IPO से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव की तरफ से यह IPO में निवेश की सलाह नहीं है. किसी भी निवेश से पहले सेबी रजिस्टर्ड निवेश सलाहकार से सलाह जरूर लें.
Latest Stories

Divine Hira Jewellers IPO: 393 फीसदी सब्सक्रिप्शन, GMP में हलचल, कितना मिलेगा लिस्टिंग गेन?

फिजिक्सवाला ला रहा 4,600 करोड़ का IPO, गुपचुप तरीके से फाइल किया पेपर, जानें क्या है खास

LG IPO: देश के पांचवें सबसे बड़े आईपीओ को सेबी ने दी मंजूरी, कब होगी लिस्टिंग, क्या होगा शेयर प्राइस जानें?
