दो IPO और दोनों दमदार! सब्सक्रिप्शन में ना थक रहे निवेशक और ना ही रुक रही GMP की रफ्तार

शेयर बाजार में SME सेक्टर के दो IPO ने धमाल मचाया हुआ है. खुदरा और बड़े निवेशकों की होड़ से दोनों आईपीओ के सब्सक्रिप्शन आंकड़े उछाल पर हैं. जानिए आईपीओ से जुड़ी पूरी जानकारी और ग्रे मार्केट में क्या है शेयर का हाल.

परमेश्वर मेटल और डेविन संस के आईपीओ हुआ ओवरसब्सक्राइब Image Credit: FreePik

शेयर बाजार में साल 2025 की शुरुआत धमाकेदार रही. आईपीओ बाजार में भी कंपनी एक के बाद एक रौनक लगाए हुए हैं. 2 जनवरी को खुले दो आईपीओ परमेश्वर मेटल और डेविन संस रिटेल को निवेशकों की ताबड़तोड़ प्रतिक्रिया मिल रही है. बाजार में खुलते ही दोनों आईपीओ पर निवेशक टूट पड़े और ओवर सब्सक्राइब किया. दूसरे दिन भी यह रफ्तार थमी नहीं. ग्रे मार्केट में भी शेयर तगड़े मुनाफे का संकेत दे रहे हैं. दोनों IPO 6 जनवरी को बंद होंगे.

Parmeshwar Metal IPO

परमेश्वर मेटल का 24.74 करोड़ रुपये का IPO दूसरे दिन 41.96 गुना सब्सक्राइब हुआ. बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 29.02 लाख शेयरों की पेशकश के मुकाबले 12.17 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां आईं. कुल 54,505 आवेदन हासिल हुए. रिटेल निवेशकों ने अपने कोटे का 76.86 गुना और NII ने 29.76 गुना सब्सक्रिप्शन किया. संस्थागत निवेशकों (QIB) ने आरक्षित हिस्से के 98 फीसदी शेयरों के लिए बोली लगाई. आईपीओ का शेयर ग्रे मार्केट में 40 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. GMP रुझान की मानें तो 65 फीसदी के उछाल के साथ कंपनी के शेयर की लिस्टिंग 101 रुपये पर हो सकती है.

गुजरात स्थित कंपनी परमेश्वर मेटल तांबे की छड़ और तार बनाने का काम करती है. कंपनी ने यह IPO 57-61 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर पेश किया है. कंपनी ने 1 जनवरी को एंकर निवेशकों से 7.04 करोड़ रुपये जुटाए. एंकर निवेशकों में नेक्स्ट ऑर्बिट ग्रोथ फंड, मैटरहॉर्न इंडिया फंड और सेंट कैपिटल फंड जैसे छह बड़े नाम शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: ब्रोकरेज फर्म ने कहा ‘खरीद लो’ और फिर लग गया अपर सर्किट, जानें क्या है शेयर का टारगेट प्राइस

Davin Sons Retail IPO

डेविन संस रिटेल का 8.78 करोड़ रुपये का IPO शुक्रवार तक 11.95 गुना सब्सक्राइब हुआ. बीएसई पर जारी आंकड़ों के अनुसार, 15.96 लाख शेयरों की पेशकश के मुकाबले 1.9 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन आए. रिटेल सेगमेंट का 22.03 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) का 3.03 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ. वहीं अगर GMP की बात करें तो शेयर ग्रे मार्केट में 15 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. यानी कंपनी के शेयर 70 रुपये पर लिस्ट होने की संभावना है.

दिल्ली स्थित कंपनी डेविन संस रिटेल रेडीमेड गारमेंट्स जैसे जींस, जैकेट और शर्ट बनाती है. IPO से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कंपनी गोदाम खरीदने और कंपनी की दूसरी जरूरतों के लिए करेगी.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है यह मार्केट ट्रैकर वेबसाइट पर आधारित है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश का फैसला न करें.