लिस्टिंग से पहले Parmeshwar Metal के GMP ने भरा फर्राटा, जानें कहां पहुंचा Davin Sons का प्रीमियम

मार्केट में आजकल एक के बाद एक आईपीओ दस्‍तक दे रहे हैं. इसी कड़ी में 9 जनवरी को दो नाम और जुड़ने वाले हैं जिनमें परमेश्‍वर मेटल और डेविन संस शामिल है. तो कैसी हो सकती है इन कंपनियाें के शेयरों की लिस्टिंग यहां जानें जीएमपी क्‍या दे रहा है संकेत.

Davin Sons and Parmeshwar Metal ipo listing Image Credit: freepik

IPO Listing: शेयर मार्केट में 9 जनवरी यानी गुरुवार को दो आईपीओ डेब्‍यू करने वाले हैं, इनमें कॉपर वायर और रॉड बनाने वाली कंपनी Parmeshwar Metal और Davin Sons शामिल हैं. सब्‍सक्रिप्‍शन के दौरान इन आईपीओ को निवेशकों से अच्‍छा रिस्‍पांस मिला था. ऐसे में इनमें दांव लगाने वालों को लिस्टिंग के दिन का इंतजार है. वे इसमें मुनाफे की उम्‍मीद कर रहे हैं. अगर आपने भी इनमें से किसी आईपीओ में पैसा लगा रखा है तो इसकी लिस्टिंग को लेकर इसका GMP क्‍या संकेत दे रहा है, ये जानना बेहद जरूरी है.

सॉलिड है Parmeshwar Metal IPO का GMP

परमेश्‍वर मेटल आईपीओ का जीएमपी ग्रे मार्केट में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. इंवेस्‍टरगेन के अनुसार परमेश्वर मेटल एसएमई आईपीओ का अंतिम जीएमपी ₹44 दर्ज किया गया है. यह डेटा 8 जनवरी 2025 की दोपहर 03:57 बजे तक का है. ऐसे में यह अपने प्राइस बैंड 61 रुपये के मुकाबले ₹105 पर लिस्‍ट हो सकता है. इसमें 72.13% के मुनाफे का संकेत है. परमेश्‍वर मेटल आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम में दो दिनों से बढ़त देखने को मिल रही है. 6 जनवरी को इसका जीएमपी 40 रुपये पर था, जबकि 7 दिसंबर को यह 41 रुपये दर्ज किया गया था. 8 जनवरी को यह बढ़कर 44 रुपये पर पहुंच गया है.

IPO से जुड़ी डिटेल

यह आईपीओ 2 जनवरी से 6 जनवरी को खुला था. IPO में 40,56,000 इक्विटी शेयरों का एक बिल्कुल नया इश्यू शामिल था. इसके एक लॉट साइज में 2,000 शेयर शामिल थे. जबकि इसका प्राइस बैंड 57-61 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था.

क्‍या करती है कपंनी?

परमेश्वर मेटल गुजरात की कंपनी है. यह कॉपर वायर और रॉड बनाती है. कंपनी अपने प्रोडक्‍ट को तैयार करने के लिए कॉपर स्क्रैप को रिसाइकिल करती है. इसकी मैन्‍यूफैक्‍चरिंग यूनिट गुजरात के देहगाम में है. कंपनी के प्रोडक्‍टों का इस्‍तेमाल बिजली केबल, ऑटोमोटिव और घरेलू केबल के तौर पर होता है.

Davin Sons IPO के GMP का क्‍या है हाल?

इंवेस्‍टरगेन के अनुसार डेविन संस एसएमई आईपीओ का अंतिम जीएमपी 8 जनवरी की शाम 04:26 बजे तक ₹5 दर्ज किया गया है. ऐसे में यह अपने प्राइस बैंड 55 रुपये के मुकाबले ₹60 पर लिस्‍ट हो सकते हैं. इसमें 9.09% का लिस्टिंग गेन मिलने का अनुमान है.

कितना हुआ था सब्‍सक्राइब?

डेविन संस रिटेल लिमिटेड आईपीओ 8.78 करोड़ रुपये का एक बुक बिल्ट इश्यू है, जो 2 जनवरी से 6 जनवरी के बीच खुला था. इस इश्यू को निवेशकों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिली और यह कुल 120.8 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इसे रिटेल कैटेगरी में 164.78 गुना और एनआईआई कैटेगरी में 66.1 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. शेयरों की लिस्टिंग 9 जनवरी को BSE SME पर होगी.

क्‍या है काम?

डेविन संस रिटेल लिमिटेड हाई क्‍वालिटी वाले रेडीमेड कपड़ों की मैन्युफैक्चर और डिजाइनिंग करती है. यह अन्य ब्रांडों के लिए जींस, डेनिम जैकेट और शर्ट भी बनाती हैं. कंपनी के दो बिजनेस वर्टिकल हैं, एक जॉब वर्क के आधार पर रेडीमेड गारमेंट्स का निर्माण करती है और दूसरी FMCG प्रोडक्ट्स का डिस्ट्रीब्यूशन करती है. कंपनी हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, बिहार और छत्तीसगढ़ राज्यों में ऑपरेट करती है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित दी गई जानकारी मार्केट ट्रैकर वेबसाइट पर आधारित है. Money9lve निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला न करें. वित्तीय एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.