Parmeshwar Metal IPO आखिरी दिन 606 गुना हुआ सब्सक्राइब, लिस्टिंग पर मिल सकता है 65 फीसदी तक रिटर्न!

Parmeshwar Metal IPO में निवेशकों का उत्साह बहुत अधिक है, क्योंकि इसे 606.49 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. कंपनी ग्रे मार्केट में भी वाकई में धमाल मचा रही है. चलिए जानते हैं रिटेल समेत बाकी निवेशकों ने इसे कितना सब्सक्राइब किया और क्या है इसका ताजा GMP…

Parmeshwar Metal IPO का सब्सक्रिप्शन भी जबरदस्त और GMP भी तगड़ा Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Parmeshwar Metal IPO GMP: परमेश्वर मेटल कंपनी का आईपीओ 24.74 करोड़ रुपये है, यह पूरा इश्यू फ्रेश इश्यू है, जिसमें 40.56 लाख शेयर जारी किए गए हैं. आज यानी 6 जनवरी को इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने का आखिरी दिन था. निवेशकों की ओर से इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. यही नहीं इस आईपीओ का ग्रे मार्केट में भी शानदार प्रदर्शन है. चलिए जानते हैं ये टोटल कितना सब्सक्राइब हुआ और क्या है इसका GMP?

ये हैं Parmeshwar Metal IPO की डिटेल्स

  • सब्सक्रिप्शन की तारीख: 2 जनवरी 2025 से 6 जनवरी 2025 के बीच सब्सक्रिप्शन  
  • प्राइस बैंड: 57 से 61 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है  
  • लॉट साइज: एक लॉट में 2,000 शेयर हैं  
  • अलॉटमेंट की तारीख: मंगलवार, 7 जनवरी 2025  
  • रिफंड की प्रक्रिया: बुधवार, 8 जनवरी 2025  
  • डिमैट अकाउंट में शेयर ट्रांसफर: बुधवार, 8 जनवरी 2025  
  • लिस्टिंग की तारीख: गुरुवार, 9 जनवरी 2025  

कितना सब्सक्राइब हुआ Parmeshwar Metal IPO  

Parmeshwar Metal IPO पहले दिन ही ओवर सब्सक्राइब हो चुका है, आखिरी दिन भी इसे जबरदस्त बोलियां मिली हैं. QIB (Qualified Institutional Buyers) ने 177.32 गुना सब्सक्राइब किया, NIIs (Non-Institutional Investors) ने 1,202.71 गुना सब्सक्राइब कर दिया, रिटेल निवेशकों ने इसे 595.99 गुना सब्सक्राइब किया है और कुल सब्सक्रिप्शन है 606.49 गुना.  

क्या करती है कंपनी  

Parmeshwar Metal Limited कंपनी अगस्त 2016 में शुरू हुई थी, इसका मुख्य बिजनेस तांबे के स्क्रैप को रिसायकल करके कॉपर वायर और रॉड बनाने का है. इसकी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट गुजरात के दहेगाम में है. इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में 1.6 मिमी, 8 मिमी, और 12.5 मिमी के कॉपर वायर रॉड्स हैं, कंपनी अपने प्रोडक्ट्स ग्राहकों की जरूरतों के अनुसार तैयार करती है. कंपनी के प्रोडक्ट्स पावर केबल्स, बिल्डिंग वायर, ट्रांसफॉर्मर, ऑटोमोटिव उद्योग, घरेलू केबल, बियर वायर, और इनैमल्ड वायर इंडस्ट्री में इस्तेमाल किए जाते हैं.

Parmeshwar Metal IPO का GMP

ग्रे मार्केट में कंपनी धमाल मचा रही है. इंवेस्टर गेन के मुताबिक, 6 जनवरी 2025 को Parmeshwar Metal IPO का GMP 40 रुपये दर्ज किया गया है. इसके प्राइस बैंड 61 रुपये के हिसाब से इसकी अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 101 रुपये हो सकती है. इसका मतलब इससे 65.57 फीसदी प्रति शेयर का लिस्टिंग गेन मिल सकता है.  

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित दी गई जानकारी मार्केट ट्रैकर वेबसाइट पर आधारित है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला न करें.