Parmeshwar Metal IPO का GMP दे रहा 65% मुनाफे का संकेत, बोली लगाने की मची होड़, कल होगा अलॉटमेंट

कॉपर वायर और रॉड बनाने वाली कंपनी Parmeshwar Metal IPO को सब्‍सक्रिप्‍शन के दौरान निवेशकों से जबरदस्‍त रिस्‍पांस मिल रहा है. अभी तक यह 154 गुना से ज्‍यादा सब्‍सक्राइब हो चुका है. 7 जनवरी को इसका अलॉटमेंट होगा, तो कैसे चेक करें स्‍टेटस और कितना है इसका जीएमपी यहां देखें डिटेल.

Parmeshwar Metal IPO Image Credit: freepik

Parmeshwar Metal IPO: कॉपर वायर और रॉड निर्माता कंपनी परमेश्वर मेटल आईपीओ में बोली लगाने का आज आखिरी मौका है. 2 जनवरी 2025 से खुले इस आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्‍त रिस्‍पांस मिल रहा है. तीसरे दिन यानी 6 जनवरी को अभी तक यह कुल 154.17 गुना सब्‍सक्राइब हो चुका है. जिसमें सबसे ज्‍यादा दिलचस्‍पी रिटेल निवेशक दिखा रहे हैं. ग्रे मार्केट में भी यह मजबूत स्थिति में है, जो मुनाफे का संकेत दे रहा है. 7 जनवरी को इसका अलॉटमेंट है, तो कैसे करें इसे चेक, कितना है लेटेस्‍ट GMP और कितना हुआ सब्‍सक्राइब यहां चेक करें पूरी डिटेल.

कितना हुआ सब्‍सक्राइब?

चित्‍तौड़गढ़ वेसाइट के मुताबिक परमेश्वर मेटल आईपीओ को 6 जनवरी, 2025 की सुबह 11:34 बजे तक 154.17 गुना सब्‍सक्राइब किया जा चुका है, जिसमें रिटेल कैटेगरी का हिस्‍सा 218.76 गुना, QIB में 1 गुना और NII कैटेगरी में 207.6 गुना सब्‍सक्रिप्‍शन मिला है. वहीं पहले दिन आईपीओ को 13.79 गुना सब्‍सक्रिप्‍शन मिला था, जबकि दूसरे दिन इसमें 45.09 गुना बोलियां मिली थीं.

GMP है सॉलिड

इंवेस्‍टरगेन के अनुसार परमेश्वर मेटल एसएमई आईपीओ का अंतिम जीएमपी 6 जनवरी 2025 09:27 बजे तक ₹40 दर्ज किया गया है. ऐसे में यह अपने प्राइस बैंड 61 रुपये के मुकाबले ₹101 पर लिस्‍ट होने की उम्‍मीद है. वर्तमान ग्रे मार्केट प्रीमियम के हिसाब से इसमें प्रति शेयर 65.57% मुनाफे का अनुमान है.

कैसे चेक करें अलॉटमेंट?

  • निवेशक आईपीओ के रजिस्‍ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की वेबसाइट पर जाकर अलॉटमेंट स्टेटस आसानी देख सकते हैं.
  • इसके लिए लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • ड्रॉपडाउन मेनू से परमेश्वर मेटल लिमिटेड IPO चुनें.
  • आगे बढ़ने के लिए अपना आवेदन नंबर, डीमैट खाता या पैन चुनें.
  • अपना आवेदन प्रकार ASBA या गैर-ASBA चुनें.
  • पिछले चरण में अपने चयन के आधार पर आवश्यक विवरण प्रदान करें.
  • कैप्चा डिटेल्‍स भरें और सत्यापन पूरा करें.
  • अपना आवंटन स्टेटस देखने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें.

NSE और BSE पर कैसे देखें अलॉटमेंट स्‍टेटस

  1. बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर अलॉटमेंट स्‍टेटस देखने के लिए https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx लिंक पर जाएं.
  2. ‘इश्यू टाइप’ सेक्शन में, ‘इक्विटी’ चुनें और ‘इश्यू नेम’ लेबल वाले ड्रॉपडाउन मेनू से परमेश्वर मेटल लिमिटेड आईपीओ चुनें.
  3. अपना पैन या आवेदन संख्या दर्ज करें, फिर ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें.
  4. इसी तरह NSE पर स्‍टेटस चेक करले के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://www.nseindia.com पर जाएं.
  5. साइन अप करें और विकल्प चुनें.
  6. अपने पैन विवरण का उपयोग करके पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें.
  7. अगले पेज पर अपना उपयोगकर्ता नाम, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें.
  8. लॉग इन करने के बाद, IPO आवंटन स्‍टेटस देख सकेंगे.

IPO से जुड़ी डिटेल

Parmeshwar Metal IPO में 40,56,000 इक्विटी शेयरों का एक बिल्कुल नया इश्यू शामिल है. इसके एक लॉट साइज में 2,000 शेयर शामिल हैं, ऐसे में निवेशकों को न्‍यूनतम एक लॉट के लिए आवेदन करना होगा. इसका प्राइस बैंड 57-61 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. यह आईपीओ 2 जनवरी से खुला था, जो 6 जनवरी को बंद होगा. 7 जनवरी, 2025 को इसका अलॉटमेंट होगा और 8 जनवरी तक शेयर आवंटियों के डीमैट खाते में क्रेडिट किए जाएंगे, वहीं इसकी लिस्टिंग 9 जनवरी को होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: Zepto देसी है या विदेशी, क्‍या है सिंगापुर से कनेक्‍शन?

क्‍या करती है कपंनी?

परमेश्वर मेटल गुजरात की कंपनी है. यह कॉपर वायर और रॉड निर्माण का काम करती है. कंपनी अपने प्रोडक्‍ट को तैयार करने के लिए कॉपर स्क्रैप को रिसाइकिल करती है. गुजरात के देहगाम में इसकी मैन्‍यूफैक्‍चरिंग यूनिट कॉपर वायर रॉड की एक सीरीज बनाती है. कंपनी के उत्पादों का उपयोग विभिन्न उद्योगों में किया जाता है, जिसमें बिजली केबल, ऑटोमोटिव और घरेलू केबल शामिल हैं.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित दी गई जानकारी मार्केट ट्रैकर वेबसाइट पर आधारित है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला न करें.