आज से खुल रहा ये IPO, बनाती है तांबे का तार, GMP दे रहा मजबूत लिस्टिंग के संकेत!

आज, गुरुवार से को Parmeshwar Metal IPO आम निवेशकों के लिए सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है. जो 6 जनवरी 2025 को बंद होगा. कंपनी तांबे के तार और तांबे के रॉड बनाती है. लिस्टिंग से पहले कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में धूम मचा रहे हैं.

Parmeshwar Metal IPO. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

साल 2025 के दूसरे दिन यानी आज, 2 जनवरी को Parmeshwar Metal IPO आम निवेशकों के लिए सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है. जो 6 जनवरी 2025 को बंद होगा. जो पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. जिसकी लिस्टिंग 9 जनवरी को BSE, SME पर होनी है. कंपनी के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में धूम मचा रहे हैं. आइए इस IPO के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Parmeshwar Metal IPO के लिए मिनिमम इंवेस्टमेंट और प्राइस बैंड

इस IPO के लिए प्राइस बैंड 57- 61 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. छोटे निवेशक इसमें 1 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते हैं. जिसमें 2000 शेयर हैं. जिसके लिए निवेशकों को 1,22000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. वहीं HNI ( High Net Worth Individual) इसमें कम से कम 2 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

IPO के लिए महत्वपूर्ण तिथि ( टेंटटिव)

IPO ओपनिंग डेटजनवरी 02, 2025
IPO क्लोजिंग डेटजनवरी 06, 2025
IPO अलॉटमेंट डेटजनवरी 07, 2025
रिफंड इनीशिएशनजनवरी 08, 2025
IPO लिस्टिंग डेटजनवरी 09, 2025

कितना मिल सकता है लिस्टिंग गेन?

लिस्टिंग से पहले कंपनी के शेयर अच्छे मुनाफे के संकेत दे रहे हैं. ग्रे मार्केट में इसके शेयरों का भाव 20 रुपये तक पहुंच गया है. इस हिसाब से देखें तो इसकी लिस्टिंग 81 रुपये के भाव पर हो सकती है. जो अपर प्राइस बैंड से 32.79 फीसदी है. हालांकि ये अनुमान है.

IPO के लिए जरूरी जानकारी

फेस वैल्यू10 रुपये प्रति शेयर
प्राइस बैंड57 से 61 रुपये प्रति शेयर
लॉट साइज2000 शेयर
इश्यू साइजRs.24.74 करोड़
Offer for Sale
फ्रेश इश्यू40,56,000 शेयर (Rs.24.74 करोड़)
Listing atBSE, SME
रजिस्ट्रारLink Intime India Private Ltd.

इसे भी पढ़ें- इस शेयर में लगा अपर सर्किट, रिहायशी प्रॉपर्टीज को करती है डिजाइन और डेवलप, भाव 50 से कम

IPO का प्रबंधन

इस IPO के लिए Beeline Capital Advisors Pvt Ltd को लीड मैनेजर बनाया गया है. वहीं, Link Intime India Private Ltd को रजिस्ट्रार के रूप में नियुक्त किया गया है.

क्या करती है कंपनी?

परमेश्वर मेटल तांबे के स्क्रैप (कचरे) को रिसायकल करके तांबे के तार और तांबे के रॉड बनाती है. यह कंपनी 1.6 मिमी, 8 मिमी और 12.5 मिमी के तांबे के रॉड बनाती है. इसके अलावा ग्राहकों की जरूरत के अनुसार खास तार भी तैयार करती है. इसके उत्पाद कई जगहों पर काम आते हैं, जैसे- पावर केबल, ट्रांसफॉर्मर, बिल्डिंग वायर, घरेलू केबल और गाड़ियों के उद्योग में. कंपनी का कारखाना गुजरात के गांधीनगर में है. अब कंपनी अपने इसी कारखाने में एक नया प्लांट लगाने की योजना बना रही है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.