SME IPO Parmeshwar Metal का चला जादू, 38.52% प्रीमियम पर लिस्‍ट, Davin Sons ने डुबोए पैसे

9 जनवरी को एसएमई आईपीओ परमेश्‍वर मेटल की मार्केट में शानदार एंट्री हुई. इसने 38 फीसदी का निवेशकों को मुनाफा कराया. यह 2 से 6 जनवरी के बीच बोली के लिए खुला था.

IPO listing on 9 January Image Credit: freepik

IPO listing: शेयर बाजार में 9 जनवरी यानी गुरुवार को दो आईपीओ की एंट्री हुई. एक शेयर ने जहां निवेशकों को बंपर मुनाफा कराया, वहीं दूसरी कंपनी के आईपीओ ने निवेशकों के पैसे डूबो दिए. गांधीनगर की कंपनी Parmeshwar Metal के शेयर मार्केट में 38.52% प्रीमियम के साथ 84.5 रुपये प्रति शेयर पर लिस्‍ट हुए, जबकि इसका प्राइस बैंड 61 रुपये था. इस शानदार आगाज से निवेशक मालामाल हो गए. वहीं Davin Sons के शेयरों ने निवेशकों को निराश किया. यह अपने आईपीओ प्राइस बैंड 55 रुपये से 20 फीसदी डिस्‍काउंट के साथ 44 रुपये पर लिस्‍ट हुआ.

परमेश्‍वर मेटल आईपीओ 2 से 6 जनवरी तक बोली के लिए खुला था. सब्‍सक्रिप्‍शन में इसने बाजार में खूब धूम मचाई थी. कंपनी ने आईपीओ प्राइस बैंड 57 से 61 रुपये तय की थी. इसके एक लॉट में 2,000 इक्विटी शेयर्स थे. इस आईपीओ के जरिए कंपनी ने कुल 24.74 करोड़ रुपये जुटाए थे. आईपीओ में पूरी तरह से 40.56 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर्स की बिक्री शामिल थी.

कितना हुआ था सब्‍सक्राइब?

परमेश्‍वर मेटल आईपीओ ने बाजार में एक नया रिकॉर्ड कायम किया. इसे करीब 607.07 गुना सब्सक्राइब किया गया था. इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) का कोटा 177.32 गुना, जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) को 1,202.83 गुना और रिटेल इन्वेस्टर्स के हिस्से को 597.09 गुना सब्सक्राइब किया गया था.

क्‍या करती है कंपनी?

पारमेश्वर मेटल, जिसे अगस्त 2016 में शुरू किया गया था, यह कॉपर स्क्रैप को रिसाइकल कर कॉपर वायर और रॉड्स बनाती है. इसकी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट देहगाम, गुजरात में स्थित है. उनके उत्पादों का उपयोग पावर केबल्स, बिल्डिंग वायर्स, ट्रांसफॉर्मर्स, ऑटोमोटिव इंडस्ट्री, घरेलू केबल्स और बेयर व एनामेल्ड वायर्स में किया जाता है.

कब खुला था Davin Sons का आईपीओ?

रेडिमेड गारमेंट्स बनाने वाली कंपनी डेविन संस रिटेल का आईपीओ शेयर 2 से 6 के बीच खुला था. इस दौरान निवेशकों की सभी श्रेणियों में मजबूत मांग देखी गई थी. 8.78 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में 15.76 लाख शेयरों के फ्रेश इश्यू शामिल थे. इस एसएमई आईपीओ को 15.16 लाख शेयरों के ऑफर के मुकाबले 18.32 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन मिले थे. यह आईपीओ लगभग 121 गुना बुक हुआ था.