PDP Shipping IPO: आज से खुल रहा है ये आईपीओ, 9.37 लाख फ्रेश शेयर होंगे जारी, जानें क्या करती हैं कंपनी
बाजार में 10 मार्च से एक और आईपीओ दस्तक दे रहा है, जिसका नाम PDP Shipping & Projects है. वित्तीय वर्ष 2024 में बेहतर प्रदर्शन करने वाली इस कंपनी के शुद्ध मुनाफे से लेकर ऑपरेशनल रेवेन्यू में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसके आईपीओ में 12 मार्च तक बोली लगाई जा सकती है.

PDP Shipping & Projects IPO: आईपीओ के जरिए कमाई करने वालों के लिए 10 मार्च यानी आज से एक और आईपीओ खुल रहा है. जिसका नाम पीडीपी शिपिंग एंड प्रोजेक्ट्स है. यह आईपीओ सोमवार से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है, जो 12 मार्च को बंद होगा. कंपनी ने इसके लिए प्रति शेयर 135 रुपये की कीमत तय की है. यह पूरी तरह से एक फ्रेश इश्यू है, जिसमें 9.37 लाख शेयर जारी किए जाएंगे, जिससे कंपनी को 12.65 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है.
फंड का उपयोग कहां होगा?
इस आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कंपनी अपनी लंबी अवधि के वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी.
कितने शेयरों के लिए करना होगा आवेदन?
निवेशकों को कम से कम 1,000 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा, जिसके लिए 1,35,000 रुपये का निवेश जरूरी होगा. वहीं, हाई नेट-वर्थ व्यक्तियों (HNI) के लिए न्यूनतम 2,000 शेयरों का लॉट साइज है, यानी आवेदकों को कम से कम 2,70,000 रुपये का निवेश करना होगा.
कितना है GMP?
पीडीपी शिपिंग ग्रे मार्केट में बिल्कुल फ्लैट प्रदर्शन कर रहा है. यहां इसका खाता भी नहीं खुला है. इंवेस्टरगेन के अनुसार 10 मार्च तक इसका GMP जीरो है, ऐसे में इसमें कोई लिस्टिंग गेन का फायदा नहीं मिलेगा. ये अपने प्राइस बैंड 135 रुपये के आस-पास लिस्ट होने की संभावना है.
कंपनी क्या करती है?
पीडीपी शिपिंग एक ऐसी कंपनी है जो अपने ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से संपूर्ण लॉजिस्टिक्स सेवाएं देती है. यह एक मल्टी-मोडल ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर (MTO) है और समुद्री व हवाई माल ढुलाई, मूल्य वर्धित सेवाएं और कस्टम क्लीयरेंस जैसी सर्विसेज देती है. इसने अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के साथ नेटवर्क बनाकर कई देशों में अपनी पहुंच बढ़ाई है.
यह भी पढ़ें: India Post पेमेंट्स बैंक का आएगा IPO, 11 करोड़ खाते और सरकार की पावर, ये है डिटेल
कैसा है वित्तीय प्रदर्शन?
कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024 में शानदार प्रदर्शन किया. इसका शुद्ध मुनाफा 37.5% बढ़कर 2.31 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 1.68 करोड़ रुपये था. वहीं, ऑपरेशनल रेवेन्यू 32.79% बढ़कर 8.26 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्तीय वर्ष में 6.22 करोड़ रुपये था.
डिसक्लेमर: इस खबर में IPO से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव की तरफ से यह IPO में निवेश की सलाह नहीं है. किसी भी निवेश से पहले सेबी रजिस्टर्ड निवेश सलाहकार से सलाह जरूर लें.
Latest Stories

सेबी ने SME IPO के लिए सख्त किए नियम, अगर इतना रहेगा मुनाफा… तभी मिलेगी इश्यू को मंजूरी

OLA के बाद Ather Energy लाएगी IPO, 3,100 करोड़ जुटाने का प्लान; कंपनी ने किया ये बड़ा काम

बाजार में जल्द दस्तक दे सकता है TATA Capital का IPO, 17000 करोड़ से बड़ा है इश्यू; जानें सभी डिटेल्स
