IPO और FPO की होगी बारिश, सरकार जुटाएगी 80000 करोड़, लिस्ट में NTPC, HURL, THDC जैसी कंपनियां

पावर मिनिस्ट्री अगले पांच वर्षों (2025-2030) के दौरान सरकारी बिजली कंपनियों (PSUs) को बाजार में लाने की योजना बनाई गई है। इस योजना के तहत 80,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा गया है. आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कौन से नाम शामिल हैं.

Power Sector IPOs. Image Credit: AI

अगले पांच वर्षों में भारत की प्रमुख सरकारी बिजली कंपनियां (PSUs) बाजार में उतरने की तैयारी में हैं. केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि 2025-30 के बीच 80,000 करोड़ रुपये जुटाए जाएं. यह धनराशि IPO और FPO और अन्य तरीकों से जुटाई जाएगी. पावर मिनिस्ट्री ने नेशनल मोनेटाइजेशन प्लान (NMP) 2.0 के तहत इस योजना को तैयार किया है, जिसमें पब्लिक सेक्टर की बिजली कंपनियों की संपत्तियों का बेहतर वित्तीय प्रबंधन किया जाएगा. सरकार का मानना है कि इससे एनर्जी सेक्टर में निवेश बढ़ेगा और नई योजनाओं को गति मिलेगी.

किन कंपनियों के शेयर बाजार में आएंगे?

सरकार की योजना के तहत कई बड़ी कंपनियां बाजार में उतरेंगी. इनमें पावर ग्रिड कॉरपोरेशन (PGCIL), NTPC, NHPC, SJVN, THDC, NEEPCO और RHUL शामिल हैं.

PGCIL33,500 करोड़ रुपयेPGInvIT में और एसेट जोड़ी जाएंगी
NTPC27,000 करोड़ रुपयेNGEL के लिए FPO लाया जाएगा
NHPC10,000 करोड़ रुपयेपहले से बनी परियोजनाओं को रिफाइनेंश किया जाएगा
SJVN7,500 करोड़ रुपयेSGEL का IPO लाया जाएगा
THDC1,000 करोड़ रुपयेIPO लाया जाएगा
NEEPCO1,000 करोड़ रुपयेIPO लाया जाएगा
HURL3,000 करोड़ रुपयेIPO लाया जाएगा
सोर्स-पावर मिनिस्ट्री

इसे भी पढ़ें- बाजार में लगातार 7वें दिन तेजी, सेंसेक्स में 100 अंक उछाल, IT और FMCG शेयर दबाव में

IPO और FPO से जुटाया जाएगा फंड

बिजनेस स्टैंडर्ड के मुताबिक, पावर मिनिस्ट्री ने THDC, NEEPCO और SJVN की ग्रीन एनर्जी यूनिट SGEL के लिए IPO लाने की योजना बनाई है. इसके अलावा THDC और NEEPCO के लिए 1,000-1,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही SGEL के लिए 2,000 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे.

इसके अलावा, NTPC के पास THDC और NEEPCO का कंट्रोलिंग स्टेक है, जिससे यह तय करेगा कि इन कंपनियों को कब और कैसे बाजार में लाया जाएगा.

सरकार को क्या फायदा होगा?

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.