Pranav Constructions IPO: मुंबई की दिग्‍गज रियल एस्‍टेट कंपनी ला रही 392 करोड़ का फ्रेश इश्‍यू, दांव लगाने का मौका!

मुंबई की रियल एस्‍टेट कंपनी प्रणव कंस्‍ट्रक्‍शन जल्‍द ही बाजार में अपना आईपीओ लाने वाली है, इसके लिए कंपनी ने सेबी को ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है. आईपीओ में फ्रेश इश्‍यू और ओएफएस दोनों शामिल होंगे. ऐसे में आईपीओ के जरिए कमाई करने वालों के लिए ये निवेश का एक और मौका हो सकता है.

Pranav Constructions IPO Image Credit: freepik

Pranav Constructions IPO: मुंबई की जानी-मानी रियल एस्टेट कंपनी प्रणव कंस्ट्रक्शंस ने शेयर बाजार में धमाल मचाने की तैयारी कर ली है. कंपनी ने सोमवार यानी 3 मार्च 2025 को सेबी के पास आईपीओ को लेकर ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) जमा कर दिए हैं. कंपनी IPO के ज‍रिए शेयर बाजार से पैसे जुटाएगी. IPO में 392 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्‍यू होंगे. साथ ही कंपनी के मालिक और इनवेस्टर मिलकर ऑफर फॉर सेल यानी OFS में 28,56,869 शेयर बेचेंगे. ऐसे में अगर आप भी इसमें पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो कंपनी से जुड़ी खास बातें जान लीजिए.

क्‍या करती है कंपनी?

प्रणव कंस्ट्रक्शंस मुंबई में घरों को नया रूप देने यानी रीडेवलपमेंट का बड़ा खिलाड़ी है. ये वेस्टर्न सबअर्ब्स यानी बांद्रा, अंधेरी, बोरीवली जैसे इलाकों में सस्ते, मिडिल क्लास और लग्जरी घर बनाने के लिए जाने जाते हैं. कंपनी पुरानी बिल्डिंग्स को तोड़कर नई और शानदार इमारतें खड़ी करती है. C&W रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के पास मुंबई में MCGM (मुंबई महानगरपालिका) के 27 रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें कुल 1,503 घर शामिल हैं.

कंपनी का क्‍या है प्‍लान?

ओएफएस के जरिए कंपनी से जुड़े बायोऊर्जा इंडिया इन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड 23,07,472 शेयर और रवि रामलिंगम 5,49,397 शेयर बेचने वाले हैं. हर शेयर की कीमत 10 रुपये रखी गई है. जबकि फ्रेश इश्‍यू से जुटाई रकम का इस्‍तेमाल कंपनी पुराने और नए प्रोजेक्ट्स के लिए सरकारी मंजूरी लेने, एक्स्ट्रा FSI (फ्लोर स्पेस इंडेक्स) खरीदने और लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए उन्‍हें मुआवजा देने में खर्च करेगी. इसके अलावा कंपनी कुछ पुराने कर्ज भी चुकाएगी.

यह भी पढ़ें: सोने-चांदी का बेस इंपोर्ट प्राइस घटा, क्‍या सस्‍ते होंगे गोल्‍ड-सिल्‍वर के रेट?

इन दिग्‍गजों से होगी टक्‍कर

प्रणव कंस्‍ट्रक्‍शन की टक्‍कर कीस्टोन रियलटर्स (P/E 52.12), गोदरेज प्रॉपर्टीज (P/E 76.16), मैक्रोटेक डेवलपर्स (P/E 74.79), सूरज एस्टेट डेवलपर्स (P/E 17.27), कोलते-पाटिल डेवलपर्स (P/E 28.39) और अरकेड डेवलपर्स (P/E 18.07) जैसी दिग्‍गज कंपनियों से होगी.