बेंगलुरु की यह कंपनी कर रही 4,000 करोड़ के IPO की तैयारी, करती है होटल से जुड़े कारोबार
Prestige Group IPO: रिपोर्ट के अनुसार, प्रेस्टीज ग्रुप 4,000 करोड़ रुपये के आईपीओ के जरिए अपने होटल व्यवसाय को पब्लिक करने की तैयारी कर रही है. प्रेस्टीज के हॉस्पिटैलिटी पोर्टफोलियो में बेंगलुरु में कई प्रमुख एसेट शामिल हैं. जल्द ही DRHP दाखिल किया जा सकता है.

Prestige Group IPO: बेंगलुरु बेस्ड रियल एस्टेट डेवलपर प्रेस्टीज ग्रुप अपने इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) की तैयारी कर रही है. कंपनी रेसिडेंशियल, कमर्शियल, हॉस्पिटैलिटी और रिटेल सेक्टर की लीडिंग कंपनियों में से एक है. कंपनी अब शेयर मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही है. रिपोर्ट के अनुसार, प्रेस्टीज ग्रुप 4,000 करोड़ रुपये के आईपीओ के जरिए अपने होटल व्यवसाय को पब्लिक करने की तैयारी कर रही है. मनीकंट्रोल के अनुसार, ऊपर बताए गए सूत्रों में से एक ने कहा कि कंपनी के बोर्ड ने आईपीओ योजना को मंजूरी दे दी है और ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस पर काम आखिरी चरण में है.
कब दाखिल करेगी DRHP
कंपनी की योजना प्राइमरी और सेकेंडरी शेयर के बिक्री के मिक्स के जरिए 4,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना है. सूत्र ने कहा कि प्राइमरी फंड का इस्तेमाल नए एसेट के डेवलपमेंट के साथ कर्ज को कम करने के लिए किया जा सकता है. प्रेस्टीज, कोटक महिंद्रा कैपिटल और जेएम फाइनेंशियल समेत चार इन्वेस्टमेंट बैंकों के साथ काम कर रही है. DRHP इस महीने के अंत तक या अगले महीने की शुरुआत में दाखिल किए जाने की संभावना है.
निवेशकों की बढ़ी दिलचस्पी
मनीकंट्रोल ने सूत्र के हवाले से लिखा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ के कारण बाजार में अधिक अस्थिरता के बीच निवेशक रियल एस्टेट और हॉस्पिटैलिटी जैसे उद्योगों को सुरक्षित दांव के रूप में देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमें रियल एस्टेट और हॉस्पिटैलिटी कंपनियों की ओर से आईपीओ और क्वालिफाइड इंस्टीट्यशनल प्लेसमेंट (QIP) दोनों में मजबूत रुचि देखने को मिल रही है. ये कुछ ऐसे सेक्टर हैं, जिनके निकट भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है.
कंपनी के पोर्टफोलियो में कई ऐसेट्स
प्रेस्टीज के हॉस्पिटैलिटी पोर्टफोलियो में बेंगलुरु में कई प्रमुख एसेट शामिल हैं. जैसे व्हाइटफील्ड में शेरेटन ग्रैंड होटल और कन्वेंशन सेंटर, देवनहल्ली में एक जेडब्ल्यू मैरियट होटल और हिल्टन समूह ब्रांड कॉनराड के तहत एक प्रॉपर्टी है. पोर्टफोलियो में देवनहल्ली में मलबेरी शेड्स, येलहंका में अंगसाना ओएसिस रिसॉर्ट और स्पा, प्रेस्टीज टेक पार्क में ट्वेंटी फोर बिजनेस होटल और बेंगलुरु में एक मैरियट ब्रांड होटल-मोक्सी बेंगलुरु एयरपोर्ट भी शामिल हैं. कंपनी के पास कोच्चि में एक रिसॉर्ट, द आर्टिस्ट भी शामिल है.
Latest Stories

कंटेनर बनाने वाली कंपनी ला रही है IPO, 23 अप्रैल से मिलेगा सब्सक्रिप्शन का मौका; जानें डिटेल्स

IPO बाजार में सन्नाटे की ये हैं 3 बड़ी वजह, LG, टाटा कैपिटल समेत इन कंपनियों ने टाला 1.47 लाख करोड़ का प्लान

योगी सरकार ने 2 लाख युवाओं के रोजगार के लिए बनाया प्लान, ट्रेनिंग के बाद बन सकेंगे फायर सेफ्टी ऑफिसर
