शेयर बाजार में भूचाल के बीच ये कंपनी ला सकती है 2500 करोड़ तक का IPO, होटल का है धंधा
Prestige Hospitality जल्द ही 2,000 से 2,500 करोड़ रुपये का IPO लाने की तैयारी कर रही है. इस आईपीओ से जुटाई गई रकम का उपयोग कंपनी के विस्तार और कर्ज कम करने में किया जा सकता है. कंपनी बेंगलुरु स्थित एक बड़ी रियल एस्टेट कंपनी है और इसके पास कई होटल प्रॉपर्टीज हैं.

Prestige Hospitality IPO: Prestige Hospitality Ventures Ltd इस महीने बाजार रेगुलेटर – सिक्यॉरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी SEBI को अपने दस्तावेज जमा कर सकती है. जानकारी के मुताबिक, कंपनी 2,000 से 2,500 करोड़ रुपये का IPO ला सकती है. पब्लिक लिस्टिंग से मिलने वाली रकम से कंपनी विस्तार तो करेगी ही साथ ही अपने कर्ज को भी कम करने की कोशिश करेगी.
अप्रैल में फाइल हो सकता है DRHP
लाइवमिंट की रिपोर्ट के अनुसार, इस डेवलपमेंट से जुड़े एक शख्स ने बताया कि, “प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अगले दो हफ्तों में DRHP (ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस) फाइल किया जाएगा.” उन्होंने ये भी कहा कि यह पैसा होटल और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में कंपनी के विस्तार के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.
रिपोर्ट के मुताबिक, “Prestige कंपनी इस IPO के जरिए अपनी सब्सिडियरी की 10% हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है.” इसके अलावा, जुटाई गई रकम का कुछ हिस्सा कर्ज कम करने में भी लगाया जा सकता है.
कैसा है प्रेस्टीज ग्रुप का कामकाज
Prestige Hospitality, Prestige Estates Projects Ltd की सब्सिडियरी है. ये सब हॉस्पिटैलिटी से जुड़े प्रोजेक्ट्स और प्रॉपर्टीज को संभालती है. ये 1986 से काम कर रही है. Prestige Group बेंगलुरु की एक बड़ी रियल एस्टेट कंपनी है. इसके कुछ प्रमुख होटल प्रॉपर्टीज में JW Marriott Prestige Golfshire और Conrad Bengaluru शामिल हैं.
अभी Prestige की हॉस्पिटैलिटी पोर्टफोलियो में 8 ऑपरेटिंग होटल्स हैं (जिनमें कुल 1,477 कमरे हैं) और 4 प्रोजेक्ट्स पर अभी काम चल रहा है जिनमें 1,137 कमरे हैं. फिलहाल ये दिल्ली के एरोसिटी में St Regis होटल और Marriott Marquis होटल और कन्वेंशन सेंटर बना रही है, जिनमें लगभग 800 कमरे होंगे.
यह भी पढ़ें: Tata Capital IPO News: 15,000 करोड़ रुपये का मेगा IPO, लेकिन क्यों हुई सीक्रेट फाइलिंग?
कंपनी 11 और होटलों पर काम कर रही है जिसमें करीब 2,146 कमरे होंगे जो बेंगलुरु, चेन्नई, मुंबई, गोवा, हैदराबाद और हासन (बेंगलुरु के पास) में बनाए जाएंगे.
FY25 के पहले 9 महीनों में Prestige के ऑपरेशनल होटलों का औसत रूम रेट (ARR) 14,139 रहा और RevPAR यानी रेवेन्यू पर अवेलेबल रूम 8,522 रुपये रहा. RevPAR से ये पता चलता है कि एक निश्चित समय अवधि में प्रति कमरे औसतन कितना रेवेन्यू कमाया गया.
Latest Stories

BOAT IPO: इमेजिन मार्केटिंग ने दूसरी बार फाइल किया DRHP, जानें क्यों गोपनीय रखा आवेदन?

आने वाला है 135 करोड़ रुपये का IPO, सेबी की हरी झंडी का इंतजार, वित्तीय स्थिति में दिख रहा मुनाफा

IPO बाजार होने वाला है गर्म! इंफ्रा मार्केट जारी कर सकती है 8500 करोड़ रुपये का इश्यू, जानें पूरी डिटेल
