Property Share Investment REIT IPO ने निवेशकों को दिया झटका, 2.76% डिस्‍काउंट के साथ हुआ लिस्‍ट

प्रॉपर्टी शेयर इन्वेस्टमेंट आरईआईटी के शेयर 10 दिसंबर को बीएसई पर लिस्‍ट हो गया है, ये अपने आईपीओ प्राइस बैंड से डिस्‍काउंट पर लिस्‍ट हुआ है, जिससे निवेशक निराश हैं.

Property Share Investment REIT IPO लिस्टिंग Image Credit: TV9 Bharatvarsh

प्रॉपर्टी शेयर इन्वेस्टमेंट आरईआईटी (Property Share Investment REIT) के शेयर 10 दिसंबर यानी मंगलवार को BSE पर 2.76% डिस्‍काउंट के साथ लिस्‍ट हुए. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 10,50,000 रुपये के आईपीओ प्राइस से 10,21,000 रुपये पर हुई. ऐसे में इसमें दांव लगाने वाले निवेशकों को झटका लगा है. ग्रे मार्केट में भी इस आईपीओ का जीएमपी कुछ कमाल नहीं दिखा पाया था. लिस्टिंग में इसका असर देखने को मिला. बता दें कंपनी आईपीओ से जुटाई रकम का इस्‍तेमाल कंपनी प्रेस्टीज टेक प्लेटिना के अधिग्रहण से लेकर दूसरे सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करती.

कितना हुआ था सब्‍सक्राइब?

प्रॉपर्टी शेयर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट REIT IPO को बोली के अंतिम दिन 1.19 गुना सब्‍सक्राइब किया था. हालांकि इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का हिस्सा पूरी तरह से सब्‍सक्राइब नहीं हुआ था. इस कंपनी के आईपीओ का साइज 352.91 करोड़ रुपये था. कंपनी ने सारे फ्रेश शेयर जारी किए थे.

कितना था प्राइस बैंड?

यह आईपीओ 2 दिसंबर को खुला था और 4 दिसंबर को बंद हुआ था. कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 10 लाख रुपये से 10.50 लाख रुपये प्रति यूनिट तय किया था. इसके एक लॉट में महज एक ही शेयर था और निवेशक सिर्फ एक ही लॉट के लिए आवेदन कर सकते थे.

यह भी पढ़ें: Toss The Coin IPO के GMP ने मचाया गदर, 110 फीसदी चढ़ा, आज से दांव लगाने का मौका

कंपनी से जुड़ी जरूरी डिटेल

प्रॉपर्टी शेयर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट एक सेबी-रजिस्टर्ड स्मॉल और मीडियम रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट है. इसकी पहली स्कीम प्रॉपशेयर प्लेटिना है. REIT रेगुलेशन्स के अनुसार यह छह पूर्ण स्वामित्व वाली SPV हैं. Property Share Investment Trust की स्थापना जून 2024 में हुई थी. इसका ट्रस्टी Axis Trustee Services Limited है, जो डिबेंचर ट्रस्टी, सिक्योरिटी ट्रस्टी और फैसिलिटी एजेंट सर्विसेज देता है.