रेलवे के कवच प्रोजेक्ट से जुड़ी कंपनी ला रही 290 करोड़ का IPO, इस दिन शुरू होगा सब्सक्रिप्शन

भारतीय रेलवे के कवच प्रोजेक्ट के लिए नेक्स्ट जेनरेशन ट्रेन कंट्रोल और सिग्नलिंग सिस्टम बनाने वाली कंपनी ने IPO का ऐलान किया है. इसका आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 7 जनवरी को खुलने वाला है. जानते हैं कंपनी और आईपीओ की पूरी कुंडली.

क्वाड्रैंट फ्यूचर टेक का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 7 जनवरी को खुलेगा Image Credit: Money9

Quadrant Future Tek IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 7 जनवरी को खुलने वाला है. भारतीय रेलवे के कवच प्रोजेक्ट के लिए नेक्स्ट जेनरेशन ट्रेन कंट्रोल और सिग्नलिंग सिस्टम बनाने वाली ये कंपनी IPO के जरिये 290 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. क्वाड्रैंट का यह बुक बिल्ट आईपीओ पूरी तरह फ्रेश शेयर आधारित है. 290 करोड़ रुपये जुटाने के लिए कंपनी 2,90,00,000 इक्विटी शेयर जारी करेगी.

सेबी को पेश के किए गए रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट के मुताबिक यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 7 से 9 जनवरी तक खुला रहेगा. शेयर्स का आवंटन शुक्रवार 10 जनवरी, 2025 को होगा. BSE-NSE पर इसकी लिस्टिंग मंगलवार, 14 जनवरी, 2025 को हो सकती है. क्वांड्रेंट फ्यूचर टेक ने फिलहाल IPO के प्राइस बैंड और लॉट साइज का ऐलान नहीं किया है. RHP के मुताबिक सुंडे कैपिटल एडवाइजर्स क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है.

कहां होगा IPO की रकम का इस्तेमाल

कंपनी ने रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स में बताया है कि आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल कंपनी की लॉन्ग टर्म वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा. इसके अलावा, इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम को बनाने के लिए भी पूंजीगत खर्च से जुड़ी जरूरतें इससे पूरी की जाएंगी. शेष बची रकम का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : Capital Infra InvIT ला रहा 1,578 करोड़ का IPO, देखें प्राइस बैंड, सब्सक्रिप्शन सहित पूरी डिटेल

कैसी है कंपनी की वित्तीय स्थिति

सेबी को जमा कराए गए RHP के मुताबिक वित्त वर्ष 2023-2024 में क्वांड्रेंट फ्यूचर टेक का प्रॉफिट 5.82 फीसदी बढ़कर 14.71 करोड़ रुपये रहा. इससे पहले वित्त वर्ष 2022-2023 में यह 13.90 करोड़ रुपये था. वहीं 2023-24 में ऑपरेशंस से मिलने वाले रेवेन्यू में 0.68 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. यह बढ़कर 151.75 करोड़ रुपये हो गया. 2022-23 में यह आंकड़ा 150.80 करोड़ रुपये था. इसके अलावा वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का खर्च 2.31 फीसदी घटा है. कंपनी के प्रमोटर मोहित वोहरा, अमित धवन, अमृत सिंह रंधावा, रूपिंदर सिंह, विशेष अबरोल और विवेक अबरोल, ऐकजोत सिंह और राजबीर सिंह रंधावा हैं. कंपनी में प्रमोटर्स की शेयर होल्डिंग प्री इश्यू 93.33% है.

की परफॉर्मेंस इंडीकेटर

इंडीकेटरवैल्यू
ROE33.41%
ROCE26.12%
Debt/Equity1.86
RoNW33.41%
PAT Margin9.68
स्रोत: RHP

क्या करती है कंपनी

सितंबर 2015 में स्थापित क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड, भारतीय रेलवे की कवच ​​परियोजना के लिए ट्रेन कंट्रोल और सिग्नलिंग सिस्टम विकसित करती है. इससे यात्रियों की सुरक्षा बढ़ती है. इसके अलावा कंपनी के पास विशेष केबल निर्माण फैसिलिटी और इलेक्ट्रॉन बीम इरैडिएशन सेंटर भी है. कंपनी के पास ट्रेन कंट्रोल और सिग्नलिंग डिवीजन के लिए विशेष केबल और हार्डवेयर के निर्माण, परीक्षण और विकास के लिए ग्राम बासमा, बनूर, मोहाली में एक फैसिलिटी है. कंपनी ने भारतीय रेलवे के साथ ही कई अन्य देशों के रेलवे के साथ भी कवच के लिए समझौता किया है. कंपनी की एडवांस केबल टेक्नोलॉजी रेलवे के अलावा रक्षा, ऊर्जा और इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्रों में भी काम आती है.