Quadrant Future Tek IPO: ताबड़तोड़ 5,182 फीसदी सब्सक्रिप्शन, GMP दे रहा मोटे मुनाफे का इशारा!
Quadrant Future Tek IPO को दो दिन में ही 5,182 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिल चुका है. इसका GMP भी लगातार लिस्टिंग के दौरान मोटे मुनाफे का इशारा कर रहा है. बजाज ब्रोकिंग सहित कई ब्रोकर और एनालिस्ट भी इसे एप्लाई की रेटिंग दे चुके हैं. 9 जनवरी सब्सक्रिप्शन का आखिरी दिन है.
रेलवे को सुरक्षित बनाने के लिए बेहद अहम कवच प्रोजेक्ट से जुड़ी कंपनी Quadrant Future Tek के आईपीओ को दो दिन में ताबड़तोड़ 5,182 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिल चुका है. आईपीओ खुलने से पहले से ही इसका GMP मोटे मुनाफे का इशारा कर रहा है. बजाज ब्रोकिंग सहित कई ब्रोकर और एनालिस्ट इस आईपीओ को एप्लाई की रेटिंग दे चुके हैं. गुरुवार 9 जनवरी सब्सक्रिप्शन का आखिरी दिन है.
Quadrant Future Tek IPO के तहत कंपनी को कुल 290 करोड़ रुपये बाजार से जुटाने हैं. कंपनी इस रकम का इस्तेमाल कवच प्रोजेक्ट के लिए बेहद जरूरी इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम बनाने के साथ ही दूसरे काम काज में करेगी. कंपनी के क्लाइंट्स में भारतीय रेलवे के अलावा कई दूसरे देश भी शामिल हैं. 9.68 के PAT मार्जिन के साथ कंपनी का प्राइस टू बुक वैल्यू 19.73 है. इसके अलावा आईपीओ के बाद भी इसकी प्रमोटर होल्डिंग 70 फीसदी रहेगी.
GMP ने मचाया धमाल
Quadrant Future Tek IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला उससे पहले ही ग्रे मार्केट में इसके शेयर पर प्रीमियम मिलने लगा. 4 जनवरी को जब सब्सक्रिप्शन का शेड्यूल जारी किया गया, उसी दिन से Quadrant के शेयर को इसके इश्यू प्राइस 290 रुपये पर 140 रुपये का प्रीमियम मिलने लगा. अब यह 210 रुपये पर बना हुआ है. इस तरह ग्रे मार्केट में इसके शेयर की 500 रुपये में डिमांड बनी हुई है. Investorgain के मुताबिक इश्यू प्राइस पर अलॉटमेंट के बाद लिस्टिंग के दौरान इस शेयर पर 72.41% तक का लिस्टिंग गेन मिल सकता है.
किस कैटेगरी में कितना कोटा
Quadrant Future Tek IPO के तहत सबसे बड़ा कोटा एंकर इन्वेस्टर्स के लिए रखा गया. आईपीओ के तहत कुल 1,00,00,000 शेयर बिक्री के लिए रखे गए हैं. इनमें सबसे बड़ा हिस्सा यानी 45 फीसदी एंकर इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व किया गया. 30% क्यूआईबी को, 15% एनआईआई को और रिटेल कैटेगरी के लिए महज 10% शेयर रखे गए हैं. एंकर इन्वेस्टर्स से कंपनी पहले ही 130.50 करोड़ रुपये जुटा चुकी है.
किस कैटेगरी में कितना सब्सक्रिप्शन
Quadrant Future Tek IPO को कुल 5,182 फीसदी सब्सक्राइब किया गया है. BSE के आधिकारिक डाटा के मुताबिक 8 जनवरी, 2025 को शाम 6:54 बजे तक रिटेल श्रेणी में इसे 14,542 फीसदी, क्यूआईबी में 48 फीसदी और एनआईआई कैटेगरी में 9,208 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित दी गई जानकारी मार्केट ट्रैकर वेबसाइट पर आधारित है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला न करें.