Quadrant Future Tek IPO: खुलने से पहले GMP पहुंचा 200 के करीब, जानें क्या है प्राइस बैंड
क्वाड्रंट फ्यूचर टेक IPO के साथ निवेशकों को एक नया मौका मिल रहा है. रेलवे की कवच परियोजना से जुड़ी इस कंपनी के IPO में 290 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है. GMP और प्राइस बैंड जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें.
साल 2025 के शुरुआत से ही IPO बाजार में रौनक बनी हुई है. एक मेनबोर्ड इश्यू और कुछ SME IPOs को निवेशकों ने जमकर सब्सक्राइब किया. अब बारी दूसरे सप्ताह के प्रदर्शन की है. अगले सप्ताह 7 आईपीओ बाजार में खुलने वाले हैं इनमें से है एक है Quadrant Future Tek IPO. यह कंपनी भारतीय रेलवे के लिए कवच प्रोजेक्ट के तहत नेक्स्ट जेनरेशन ट्रेन कंट्रोल और सिग्नलिंग सिस्टम विकसित करती है. क्वाड्रंट फ्यूचर टेक का 290 करोड़ रुपये का IPO 7 जनवरी को बाजार में सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 9 जनवरी 2025 को बंद हो जाएगा. यह इश्यू पूरी तरह से बुक-बिल्ट है और इसमें कोई भी ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल नहीं है. इस इश्यू में 1 करोड़ नए शेयर जारी किए जा रहे हैं.
प्राइस बैंड और लॉट साइज
क्वाड्रंट फ्यूचर टेक IPO का प्राइस बैंड 275-290 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम लॉट साइज 50 शेयर है, जिसके लिए उन्हें 14,500 रुपये चुकाने होंगे. sNII के लिए 14 लॉट का निवेश 2,03,000 रुपये का होगा, जबकि bNII के लिए 3,450 शेयरों का निवेश 10,00,500 रुपये का होगा.
अहम तारीखें और GMP
IPO का आवंटन 10 जनवरी 2025 को किया जाएगा. सफल बोलीदाताओं को उनके डिमैट खाते में 13 जनवरी को शेयर क्रेडिट किए जाएंगे. असफल निवेशकों को उसी दिन उनकी आवेदन राशि वापस कर दी जाएगी. शेयर 14 जनवरी 2025 को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे.
यह भी पढ़ें: EaseMyTrip की कहां लुढ़क गई ट्रिप, जानें क्यों मची है उथल-पुथल, शेयर भी गिरा
5 जनवरी को इन्वेस्टरगैन के अनुसार, क्वाड्रंट फ्यूचर टेक IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 180 रुपये था. यह 62.07 फीसदी का संभावित लिस्टिंग गेन दर्शाता है. 290 रुपये के इश्यू प्राइस पर यह 470 रुपये की लिस्टिंग प्राइस का संकेत देता है. हालांकि, यह अनौपचारिक आंकड़ा है और समय के साथ बदल सकता है.
क्या करती है कंपनी?
क्वाड्रंट फ्यूचर टेक की स्थापना सितंबर 2015 में हुई थी. यह कंपनी भारतीय रेलवे की कवच परियोजना के तहत ट्रेन नियंत्रण और सिग्नलिंग सिस्टम विकसित करती है.इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य ट्रेन दुर्घटनाओं को रोकना और यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करना है.इसके अलावा, कंपनी विशेष प्रकार की केबल निर्माण में भी सक्रिय है.इश्यू से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल लॉन्ग-टर्म वर्किंग कैपिटल, कुछ टर्म लोन की पूर्व-भुगतान/रिपेमेंट और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
डिसक्लेमर- इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. Money9Live का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.