आज से खुल रहा ये IPO, रेलवे कवच प्रोजेक्ट से जुड़ी कंपनी, पूरी तरह से फ्रेश इश्यू

आज से Quadrant Future Tek का IPO आम निवेशकों के लिए खुल रहा है. जो पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. खुलने से पहले ही इसके अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में तहलका मचा रहे हैं. आइए आपको इस IPO के बारे में विस्तार से बताते हैं.

Quadrant Future Tek IPO. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

आज, 7 जनवरी से Quadrant Future Tek IPO आम निवेशकों के लिए के लिए खुल रहा है. जो एक मेनबोर्ड IPO है. जो 9 जनवरी 2025 को बंद होगा. यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. जिसकी लिस्टिंग 14 जनवरी को BSE, NSE पर होनी है. कल तक इसके GMP में रॉकेट जैसी तेजी देखी गई थी. आइए इस IPO के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Quadrant Future Tek IPO के लिए मिनिमम इंवेस्टमेंट और प्राइस बैंड

इस IPO के लिए प्राइस बैंड 275 से 290 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. छोटे निवेशक इसमें कम से कम 1 लॉट ( 50 ) शेयर के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अगर निवेशक 1 लॉट के लिए अप्लाई करते हैं तो इसके लिए उन्हें अपर बैंड 290 और लॉट साइज 50 के हिसाब से 14,500 रुपये निवेश करने पड़ेंगे. वहीं, छोटे निवेशक इसमें अधिकतम 13 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

IPO से जुड़ी कुछ अहम जानकारी

फेस वैल्यू10 रुपये प्रति शेयर
प्राइस बैंड275 से 290 रुपये प्रति शेयर
लॉट साइज50 शेयर
इश्यू साइजRs.290 करोड़ रुपये
Offer for Sale
फ्रेश इश्यूRs.290 करोड़ रुपये
लिस्टिंगBSE, NSE
रजिस्ट्रारLink Intime India Private Ltd.

GMP पहुंचा 200 पार

कंपनी के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में जमकर मुनाफे के संकेत दे रहे हैं. ग्रे मार्केट में इसके शेयरों का भाव आज, 6 जनवरी (रात के 10 बजे तक) 210 रुपये तक पहुंच गया है. इस लिहाज से देखें तो इसकी लिस्टिंग 72.41 फीसदी प्रीमियम यानी 500 रुपये के भाव पर हो सकती है. हालांकि ये अनुमानमात्र है.

इसे भी पढे़ं- NTPC Green Energy: पहले बिहार के साथ MoU, फिर यूपी से डील, अब बनाया जॉइंट वेंचर

IPO के लिए जरूरी तिथि( टेंटटिव)

  • IPO खुलने की तिथि- 7 जनवरी 2025
  • IPO बंद होने की तारीख- 9 जनवरी 2025
  • शेयर अलॉटमेंट होने की तिथि- 10 जनवरी 2025
  • रिफंड इनिसिएशन- 13 जनवरी 2025
  • डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट होने की तिथि- 13 जनवरी 2025
  • लिस्टिंग की तिथि- 14 जनवरी 2025

IPO का प्रबंधन

इस IPO के लिए Sundae Capital Advisors को लीड मैनेजर बनाया गया है. वहीं, Link Intime India Private Ltd को रजिस्ट्रार के रूप में नियुक्त किया गया है.

क्या करती है कंपनी?

Quadrant Future Tek की स्थापना 2015 में हुई थी. कंपनी भारतीय रेलवे की कवच परियोजना के लिए ट्रेन कंट्रोल और सिग्नलिंग सिस्टम बनाने का काम करती है. साथ ही, कंपनी Electron Beam Irradiation Centre के साथ एक विशेष केबल मैन्युफैक्चरिंग भी करती है. कंपनी कवच पहल के तहत ट्रेन टक्कर से बचने की प्रणाली और एक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम बनाने पर काम कर रही है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.